दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में दिल्ली कैपीटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे आईपीएल मैच के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर 'अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद', 'जीतेगी दिल्ली जीतेगा केजरीवाल', 'जेल का जवाब, वोट से' के नारे लगाए गए. दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन किया और कहा कि  कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा.

Continues below advertisement

दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमारे स्टाफ मैदान में अलग-अलग प्वाइंट्स पर तैनात किए गए हैं. हमने एक स्टैंड में सार्वजनिक उपद्रव पैदा करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया. हम सभी दर्शकों को मैच का आनंद लेने के उत्साहित करते हैं और इस तरह की गतिविधि में शामिल न होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार (7 मई) को सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी.

Continues below advertisement

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लिए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केजरीवाल की हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी.  इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता की हिरासत समाप्त होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था. न्यायाधीश ने सह-आरोपी चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत भी 20 मई तक बढ़ा दी.

वहीं, सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर संभवत: नौ मई को सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. इसके पहले कोर्ट ने सात मई को मामले में फैसला सुनाने की घोषणा की थी. जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई कर रही है.सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से वादा किया कि मामले में अंतरिम जमानत मिलने पर वह किसी भी आधिकारिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से परहेज करेंगे.

Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में पांच साल में कितनी बढ़ी वोटर्स की संख्या? 13637 पोलिंग स्टेशन पर होगी वोटिंग