Delhi Murder Case: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने SSB जवान के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. आरोपी ने चाकू घोंप कर एसएसबी जवान को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने आरोपी को वारदात के 10 घंटों में धर दबोचा. आरोपी की पहचान विनोद के रूप में हुई है. विनोद परिजनों के साथ जेएनयू (JNU) कैंपस के सर्वेंट क्वार्टर में रहता है. एसएसबी जवान की हत्या का आरोपी पेशे से ऑटो ड्राइवर है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, कपड़े और ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है.


डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 6 मई को आरके पुरम थाने की पुलिस को पीसीआर कॉल से एक लड़के को ऑटो ड्राइवर द्वारा चाकू मारने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर तुरंत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. चाकू घोंपने के कारण लड़के के शरीर से काफी खून निकल रहा था. इसलिए फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


आरके पुरम पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी. डीसीपी के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन देवेंद्र सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ टीम का गठन किया गया. इंस्पेक्टर पवन दहिया के नेतृत्व में एसआई अशोक कुमार, मनीष यादव, कृष्ण कुमार, एएसआई राजेश्वर, हेड कॉन्स्टेबल श्याम को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. 


सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग


पुलिस टीम ने तकरीबन 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों को इकट्ठा कर खंगाला. छानबीन में मुखबिरों की भी मदद ली गयी. टीम ने सभी पहलुओं से घटना की जांच की. ऑटो ड्राइवर का पता लगाने के लिए सीसीटीवी की सहायता से बैक ट्रैकिंग शुरू की गयी. पुलिस को घटनास्थल के नजदीक संदिग्ध अवस्था मे एक शख्स नजर आया. टीम ने तकनीकी उपकरणों की सहायता से फोटो को डेवलप किया. आरोपी का फोटो मुखबिरों के बीच सर्कुलेट किया गया. स्थानीय लोगों से भी फोटो की पहचान करायी गयी. 


मोबाइल नंब से लोकेशन ट्रैक


छानबीन के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली. पुलिस आरोपी की पहचान करने में सफल हुई. मुखबिरों से पुलिस को आरोपी का मोबाइल नम्बर भी मिल गया. आरोपी का मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रैक किया गया. वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल के पास लोकेशन का पता लगने पर टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया. उसके कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बटनदार चाकू, ,कपड़े और ऑटो को भी बरामद किया.


चाकू से हमला कर की हत्या


पूछताछ में पता चला कि आरोपी शराब का आदी है. 5-6 मई की दरम्यानी रात भी आरोपी शराब पीए हुए ऑटो में बैठा था. सेक्टर-4, आरके पुरम में एक शख्स उंसके पास आया. दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गयी. नशे की हालत में होने के कारण ऑटो ड्राइवर ने चाकू निकालकर एसएसबी जवान पर हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ऑटो लेकर फरार हो गया. डीसीपी ने बताया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुटी है.


आबकारी नीति मामला: कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई