Delhi News: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने राजधानी के लोगों को सुविधा देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में अब लोग अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. सरकार इसके लिए 'एनी वेयर रजिस्ट्रेशन' की पॉलिसी लेकर आई है. इसके तहत लोगों को रजिस्ट्री के लिए एरिया के हिसाब से तय सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाने की बाध्यता समाप्त हो जाएगी.  लोग अपनी सुविधानुसार दिल्ली के 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में से किसी में भी ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर प्रापटी रजिस्ट्री करा पाएंगे. 

सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में राजस्व मंत्री आतिशी के मुताबिक दिल्ली में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त के लिए लोगों को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना होता है. वहां प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री ?बीच हो या किसी अन्य तरीकों से प्रॉपर्टी को रजिस्टर्ड करवाना हो, सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाना होता है. अक्सर सब-रजिस्ट्रार ऑफिस को लेकर कई प्रकार की शिकायतें सामने आती हैं. कई शिकायतें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के पास भी आई. एक शिकायत यह है कि कई सब-रजिस्ट्रार ऑफिस ऐसे है जहां लंबी लाइनें होती है. जहां एक अप्वाइंटमेंट बुक करने में लंबा समय लग जाता है. कई सब-रजिस्ट्रार ऑफिस ऐसे हैं, जहां ज्यादा भीड़ नहीं होती है. 

दूसरी ये शिकायत आती है कि कई सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में भ्रष्टाचार होता है. वहां ऑफिसों के बाहर दलाल होते हैं, जो पैसों की मांग करते हैं. लोगों की उसी ऑफिस में रजिस्ट्री के लिए जाना होता है. ऐसे में मजबूरी में लोगों को दलालों को पैसे देने पड़ते हैं.  राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि इन समस्याओं को हल करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देश पर राजस्व विभाग ने एक नई पॉलिसी की शुरुआत की है. दिल्ली के राजस्व विभाग ने ये निर्णय लिया है कि, अब 'एनी वेयर रजिस्ट्रेशन' पॉलिसी लेकर आयेंगे. इस पॉलिसी के तहत लोगों को अगर प्रॉपर्टी  की रजिस्ट्री करवानी है तो वे दिल्ली के किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जा सकते है. अब लोगों को प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए केवल किसी एक सब-रजिस्ट्रार ऑफिस तक सीमित नहीं रहना होगा. 

एलजी के पास भेजी फाइल

अब दिल्ली के सभी सब रजिस्ट्रार अब जवाइंट सब रजिस्ट्रार के रूप में काम करेंगे और उनका कार्यक्षेत्र पूरी दिल्ली में होगा. अगर दिल्ली में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में अपनी प्रॉपर्टी रजिस्टर करवानी है तो वो दिल्ली के 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में से किसी में भी ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों के हित में उनकी सुविधा के हित में और पारदर्शिता के हित में केजरीवाल सरकार 'एनी वेयर' रजिस्ट्रेशन की स्कीम लागू कर रही है. मुख्यमंत्री जी ने इस स्कीम को मंजूरी दे दी है और उपराज्यपाल के पास इसकी फाइल को नोटिफिकेशन के लिए भेज दिया गया है.

Anywhere Registration से लोगों को होंगे ये फायदे 

  • लोग अपनी सुविधा के अनुसार दिल्ली के किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
  • सब रजिस्ट्रार ऑफिस में बिचौलियें उनसे पैसे मांगते हैं तो लोगों को उस ऑफिस में नहीं जाना पड़ेगा.
  • लोग उन्हीं सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में जाएंगे जहां आसानी से ईमानदारी से काम होता है तो एक सरकार के रूप में हमें अपने सब-रजिस्ट्रार का अप्रेजल करने का मौका होगा. जिस सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस में लोग जाना पसंद करते है, ये सामने आ जाएगा कि वहां ईमानदारी से काम होता है. और जहां लोग जाना कम पसंद करेंगे ये भी सामने आ जाएगा कि वहां सही से काम नहीं हो  रहा है. 

Noida Crime: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ FIR, जानें किसकी शिकायत पर पुलिस कर रही है मामले की जांच