Anil Chaudhary Attacks On CM Kejriwal: दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) में 2 नए मंत्रियों ने शपथ ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) और आतिशी (Atishi) ने एलजी हाउस (LG House) में शपथ ग्रहण किया. इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एबीपी लाइव से बात करते हुए कहा कि आप के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले के दागी सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाने के फैसले से ये साबित होता है कि उनके पास मंत्री बनाने के लिए साफ छवि वाले विधायक नही हैं. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल भ्रष्ट लोगों को मंत्री पद पर आसीन करके दिल्ली की जनता से मिले स्पष्ट बहुमत का अपमान कर रहे हैं.


अनिल चौधरी ने कहा कि सीएम केजरीवाल, जिन्होंने 28 दिसंबर, 2013 को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार के साथ शपथ लेने वाले छह मंत्रियों को कोहिनूर के रूप में वर्णित किया, तो उनके ही 6 मंत्री अब तक जेल जा चुके है और अब दो दागी विधायकों को मंत्रियों के रूप में नियुक्त करने के लिए मजबूर हो गए हैं.


अनिल चौधरी ने आतिशी पर लगाया ये आरोप


उन्होंने आगे कहा कि 2015 में पहली सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज ने घोटाला किया किया था, जिसकी वजह से उन्हें खुद केजरीवाल की ओर से नहीं दोहराया गया, अब मजबूरी में फिर से उन्हें मंत्री बनाया गया है. साथ ही नगर निगम में 3 महीने तक मेयर चुनाव होने में अड़चने पैदा करवाने वाली आतिशी को मंत्री पद देना, दिल्ली के भविष्य के लिए नुकसानदेह साबित होगा.


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के इतिहास में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं पहले कभी नहीं हुईं, आतिशी ने वह सभी मेयर चुनाव में निगम सदन में करवा दी, जिसके दिल्लीवासी साक्षी हैं कि कैसे आप के पार्षदों ने एमसीडी को गुंडागर्दी का अड्डा बनाकर संवैधानिक प्रक्रिया और लोकतंत्र की मर्यादाओं को शर्मसार कर दिया.


'केजरीवाल भी होंगे जेल की सलाखों के पीछे'


कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पहली बार मंत्रीमंडल गठन के समय अरविंद केजरीवाल ने नामित मंत्रियों को कोहिनूर कहा था, जिनका एक-एक करके भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद जेल में चले गए या उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने कहा कि 2021-22 की आबकारी नीति जो अब खत्म कर दी गई हैं, उसमें हुए गैर कानूनी लेन-देन और भ्रष्टाचार की आंच में पूरी आप शामिल है. वह दिन दूर नहीं जब सीएम केजरीवाल भी जेल की सलाखों के पीछे होंगे. शराब घोटाले की जांच आगे बढ़ने पर मास्टरमाइंड केजरीवाल पर आंच आना संभव है, जिससे बचने के लिए वे नए-नए आडंबर रच रहे हैं.


सौरभ भारद्वाज पर जल बोर्ड में घोटाले का आरोप- अनिल चौधरी


अनिल चौधरी ने कहा कि सौरभ भारद्वाज दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं, जिन पर दिल्ली जल बोर्ड में 2600 करोड़ के घोटाले का आरोप है और जिन्होंने चिराग दिल्ली गांव में सरकारी जमीन पर गैर कानूनी कब्जा करके पार्टी ऑफिस का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि आतिशी शिक्षा विभाग में मनीष सिसोदिया की सलाहकार थी, जो क्लास रूम घोटाले में बराबर की भागीदार हैं.


अनिल चौधरी बोले- जल संकट से आधी से अधिक दिल्ली परेशान


उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल संकट से आधी से अधिक दिल्ली परेशान है. सीएम केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज जल संकट से राहत दिलाने की बजाय अपनी प्रवृति अनुसार दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं कि हरियाणा से पानी नहीं मिल रहा है. इस कारण दिल्ली में जल संकट उभरा है, जब दिल्ली को जल की मांग 1290 एमजीडी है और केवल 990 एमजीडी पानी मिल रहा है, तब कैसे संभव है दिल्लीवासियों की जल आपूर्ति होगी. क्या दिल्ली सरकार को यमुना का जलस्तर 2.8 फीट नीचे पहुंचने से पहले ही जल आपूर्ति के लिए समीप राज्यों से चर्चा नहीं करनी चाहिए थी. दिल्ली में जल संकट उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की विफलता की वजह से आया है.


ये भी पढ़ें- Manish Sisodia Letter: तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया ने लिखा खत, कहा- 'एक बार अगर पूरे देश में...'