Delhi School Closed: देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश को देखते हुए 11 जुलाई को सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल छात्रों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके अलावा भारी बारिश के अलर्ट के चलते दिल्ली के सरकारी स्कूल और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल भी कल यानी (11 जुलाई) को नर्सरी से लेकर पांचवी क्लास तक के लिए बंद रहेंगे.
दिल्ली के MCD स्कूल कर रहेंगे बंददिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी स्कूल बंद करने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी. शैली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'दिल्ली में भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के संबंध में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि सभी एमसीडी स्कूल, एमसीडी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल 11.07.2023 (मंगलवार) को छात्रों के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, स्कूल में काम करने वाले कर्मचारी और अध्यापक कल अपने तय समय पर ही स्कूल आएंगे. इसके अलावा भारी बारिश के अलर्ट के चलते दिल्ली के सरकारी स्कूल और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल कल नर्सरी से लेकर पांचवी क्लास तक के लिए बंद रहेंगे.
जुलाई में अभी तक 164 मिमी बारिश हुईदिल्ली में जुलाई में अभी तक 164 मिमी बारिश हुई है. पूरे महीने में शहर में औसतन 209.7 मिमी बारिश होती है. भारी बारिश के कारण शहर के कई पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी जाम लग गया. सोशल मीडिया पर सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरते लोगों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं, जिसने शहर की जल निकासी प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ा जुलाई महीने में हुई इस बारिश ने पिछले 41 साल रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और अभी इसके आगे भी जारी रहने की संभावना जाहिर की जा रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण जहां एक तरफ जगह-जगह जल-भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है तो कहीं सड़क धंसने, पेड़ और दीवार सामने आयी है. जिस वजह से दिल्ली भर में कई घटनाएं हुयी हैं, जिनका कारण सड़कों पर जल का जमाव होना रहा. जगह-जगह दरिया जैसा नजारा देखने को मिल रहा है.