दिल्ली कांग्रेस के कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन और पूर्व विधायक अनिला भारद्वाज ने कहा कि आज (16 अगस्त) की बैठक में गठबंधन को लेकर बिल्कुल चर्चा नहीं हुई. उन्होंने गठबंधन पर कांग्रेस नेता अलका लांबा की तरफ से दिए गए बयान को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि अलका लांबा इस पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं. बैठक में हम किसी से क्या समझौता करने वाले हैं इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. ये तय करना केंद्रीय नेतृत्व का काम है. दीपक बावरिया को प्रेस में बयान देने के लिए अधिकृत किया गया था. उन्होंने (बावरिया) बहुत स्पष्ट किया है कि हमारी जो बैठक हुई थी, उसमें कहा गया कि जो हमारी कमियां है उसको कैसे ठीक करना है.


अनील भारद्वाज ने कहा कि अलका लांबा का बयान पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है. मीटिंग में किसी दूसरे दल के अलायंस पर कोई चर्चा नहीं हुई. वहीं, दिल्ली कांग्रेस के इंचार्ज दीपक बावरिया ने कहा, "आज की बैठक में गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. इंडिया गठबंधन पर कोई भी चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लेवल पर होगी. उसके बारे में कोई भी व्यक्ति बयान देने के लिए अधिकृत नहीं है....संगठन कैसे मजबूत हो और संगठन कैसे लोगों के बीच में पहुंचे इस पर चर्चा हुई."



अलका लांबा ने क्या कहा था?


अलका लांबा ने कहा था कि कांग्रेस की तैयारी दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर होगी. उन्होंने कहा था कि सात महीने हैं और लोकसभा की सात सीटें हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा की सात सीटें हैं और ये सीटें कैसे जीतनी हैं, इसको लेकर हमें आदेश हुआ है. इन सभी सातों सीटों पर संगठन के नेताओं को काम करना है. अलका लांबा ने कहा कि पार्टी ने सभी सातों सीटों पर तैयारी रखने को कहा है. संगठन की तरफ से जो जिम्मेदारियां तय की जाएंगी उस पर हम लोग काम करेंगे.


Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक की चेतावनी, 'मेरे यहां पानी का समाधान नहीं हुआ तो LG के घर...'