Ajay Maken News: अजय माकन को कांग्रेस ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. उन्होंने कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. अजय माकन कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 1 अक्टूबर 2013 को अजय माकन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। इससे पहले पवन कुमार बंसल इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वो पांच बार जनप्रतिनिधि (सांसद/विधायक) भी नियुक्त किए जा चुके हैं. केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. दिल्ली के पूर्व स्पीकर और कैबिनेट मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. पार्टी ने उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें उच्च सदन में भेजने का फैसला किया है. वह दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार में भी मंत्री थे.


2015 में बने थे दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष


अजय माकन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2015 में पार्टी ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया था. छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले माकन का कांग्रेस में लंबा सफर रहा है.


पूर्व राष्ट्रपति के परिवार से रिश्ता


पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा के परिवार से अजय माकन का रिश्ता है. उनके चाचा ललित माकन की शादी पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा की बेटी गीतांजलि से हुई थी. 


लगातार तीन बार विधायक रहे


कांग्रेस नेता अजय माकन तीन बार विधायक रहे हैं. साल 1993, 1998 और साल 2003 में वो लगातार तीन बार दिल्ली से विधायक चुने गए थे. जब वो तीसरी बार विधायक बने तो उन्हें दिल्ली विधानसभा का स्पीकर नियुक्ति किया गया था.  


DUSU के अध्यक्ष भी बने


साल 1985 में मानक दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष चुने गए थे. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की. माकन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रभारी भी रह चुके हैं. उन्होंने पार्टी का पक्ष रखते हुए मीडिया में देखा जाता है. 


Electric Buses: एलजी और सीएम ने 350 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली के नाम जुड़ी ये उपलब्धि