Delhi News: दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में एक हवाई यात्री द्वारा दो केबिन क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी और हाथापाई का मामला सामने आया है. हवाई यात्री की बदसलूकी और हिंसात्मक रवैये से उत्पन्न खतरे को भांपते हुए क्रू मेंबर के कहने पर फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा. अब इस पूरे मामले की शिकायत एयर इंडिया की तरफ से हवाई यात्री के खिलाफ पुलिस में की गई है.


एयर इंडिया के प्रवक्ता के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार फ्लाइट ने कल सुबह दिल्ली से 6 बजकर 30 मिनट पर लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-111 के इकोनॉमी क्लास के 20E में सफर कर रहे जसकीरत सिंह नाम के शख्स ने क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी और बदसलूकी शुरू कर दी. क्रू मेंबर के लगातार समझाने के बाद भी वह अपने व्यवहार से बाज नहीं आ आया. इस दौरान जब फ्लाइट पेशावर के पास पहुंची तो यात्री L2 गेट के पास पहुंच कर उसे खोलने की कोशिश करने लगा. क्रू मेंबर्स के मना करने पर भी वो नहीं माना और उसने एक क्रू मेंबर के गले और दूसरे के चेहरे पर जोरदार वार किया और बाल पकड़ कर खींचा. यात्री के इस हिंसात्मक रवैये को देखते हुए फ्लाइट को वापस दिल्ली की तरफ मोड़ा गया और सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड हुई.


एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले


आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के बाद आरोपी यात्री को एयरपोर्ट सिक्योरिटी के हवाले कर दिया गया. आरोपी यात्री अपने माता-पिता के साथ लंदन जा रहा था. फ्लाइट में कुल 225 यात्री सवार थे. बाद में फ्लाइट को री-शेड्यूल कर के दोपहर में लंदन के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी गई और आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया. डीसीपी देवेश महला के अनुसार इस मामले में पुलिस ने दोनों महिला क्रू मेंबर की मेडिकल जांच में बाद शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, एयरपोर्ट थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुटी है. 


यह भी पढ़ें: Coronavirus: दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, इस बाजार में करना चाहते हैं मार्केटिंग तो आपको लगाने होंगे मास्क