Shoaib Jamai On Aligarh Mob Lynching: दिल्ली एआईएमआईएम अध्यक्ष शोएब जमई ने यूपी के अलीगढ़ में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लिया है.

उन्होंने लिखा, "अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना पर असदुद्दीन ओवैसी से सवाल पूछने वाले वही लोग हैं, जिनके परिवार वर्षों से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को वोट देते रहे हैं." उन्होंने आगे लिखा "दरअसल, ये लोग शरारत कर रहे हैं और इन्हें बखूबी पता है कि उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कौन है."

क्या था पूरा मामला?बता दें कि अलीगढ़ के अलहदादपुर में 25 मई को कथित गौरक्षक बने हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने चार मुस्लिम युवकों कदीम, अली, अरबाज और एक अन्य को बर्बरता से पीटा था. यही नहीं, उन युवकों के ट्रक में भी आग लगा दी गई. आरोप था कि युवक प्रतिबंधित मीट की तस्करी कर रहे थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अलीगढ़ पुलिस को अलहदादपुर स्टेडियम के पास बवाल की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा गया कि चार युवक बुरी तरह घायल अवस्था में थे.

भागने की कोशिश में पकड़ाए आरोपीतीन युवक एक खाली प्लॉट की दीवार से टेक लगाए बैठे थे, जबकि एक युवक पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) के पास गिरा पड़ा था. भीड़ ने उन घायलों को घेर रखा था और पुलिसकर्मी घायल युवक को बचाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच, स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले में एक्शन मोड में आ चुकी है. कई आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और जांच तेजी से चल रही है.