दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शफाउर रहमान खान को टिकट दिया है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान मैदान में हैं. ओवैसी की पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में उम्मीदवार के घोषणा की जानकारी शेयर की.
पतंग निशान पर बटन दबाएं- AIMIM
AIMIM ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए AIMIM ने ओखला विधानसभा-54 सीट से शफाउर रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. ओखला विधानसभा के तमाम मतदाताओं से अपील है कि 5 फरवरी के दिन पतंग के निशान पर बटन दबाकर शफाउर रहमान खान को भारी से भारी मतों से कामयाब बनाएं."
दिल्ली में 8 फरवरी को नतीजे
बता दें कि AIMIM ने दिल्ली में चुनाव की तारीख की घोषणा के कुछ घंटों बाद ओखला सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. इससे पहले दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से AIMIM ने ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा है. ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों के आरोपी हैं और अभी जेल में बंद हैं. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद 8 फरवरी को की जाएगी.
70 में से 12 सीटें रिजर्व
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी.उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.