Delhi Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. राजधानी में पांच फरवरी को मतदान किया जाएगा, जबकि आठ फरवरी को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसी के साथ दिल्ली में आचार सहिंता लागू हो गई है. इसके तहत अब चुनावी राज्य में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही कोई भी सियासी दल अब चुनावी घोषणा नहीं कर सकेंगे. साथ ही सत्तारूढ़ दल योजना का ऐलान नहीं कर सकेगा. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहने की अवधि में बगैर वैध दस्तावेज के 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर रोक लगी रहेगी.
युवा बढ़ाएं लोकतंत्र में भागीदारी- चुनाव आयोगवहीं, चुनाव की तारीखों की ऐलान करने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कई मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोग खुलकर अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं. खासकर देश के युवा खुलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं, जो हमें बीते लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी युवा चुनावी प्रक्रियाओं में हिस्सा लेकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव निष्पक्ष हो। हम चुनाव में हर प्रकार की गतिविधियों की विशेष जांच करेंगे, जैसा कि बीते चुनाव में किया था.
दिल्ली में कितने हैं वोटर्स?ईसीआई राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं. इसके अलावा, पुरुष मतदाता की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख है और युवा मतदाता की संख्या 25.89 लाख हैं. उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली चुनाव ऐलान: नामांकन वापसी से लेकर वोटिंग, रिजल्ट और सरकार गठन की तारीख तक, एक क्लिक में जानें