Delhi News: राजधानी दिल्ली से एक बेहदल दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को कथित तौर पर घूंसा मारने के बाद उसका चेहरा लगातार फर्श से टकराकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़िता की पहचान झारखंड की रहने वाली गुड़िया देवी (32) के रूप में हुई है. गुड़िया देवी और उनके पति जन्म जय सिंह (35) हरियाणा के अंबाला में रहते थे.


पुलिस ने कहा कि बृहस्पतिवार को दंपत्ति अपनी बेटी को लेने के लिए यहां बुद्धपुर में जयसिंह के भाई के घर पहुंचे थे, जो पिछले 15 दिनों से दिल्ली में रह रही थी. अंबाला में एक मुर्गी फार्म में काम करने वाले सिंह उसी दिन लौटना चाहते थे, जबकि उनकी पत्नी ने रात में रुककर अगले दिन वापसी पर जोर दिया.


पुलिस ने कहा कि इससे दंपति के बीच हाथापाई शुरू हो गई और गुस्से में सिंह ने देवी को घूंसा मारा. इसके बाद उसके चेहरे को कई बार फर्श से टकराया. मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस उनके घर पहुंची. पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा, 'जब हम उनके घर पहुंचे, तो हमने पाया कि महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल महिला के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है.' यादव ने बताया कि उसके चेहरे पर कई चोटें पाई गईं. आरोपी जयसिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Gurugram Crime News: जमानत पर बाहर आए शख्स ने छीना आईफोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार


Delhi Schools Covid Guidelines: दिल्ली के स्कूलों के लिए जारी हुई नई कोविड गाइडलाइंस, पांच प्वॉइंट में जानें नए अहम नियम