Amanatullah Khan ACB Notice: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा. एसीबी ने आप विधायक को कल शुक्रवार को 12 बजे जांच में शामिल होने का नोटिस दिया, इस बात की जानकारी खुद आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने दी.


दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं अमानतुल्लाह खान


आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा- "वक़्फ़ बोर्ड का नया दफ़्तर बनवाया है, हमें #ACB ने बुलाया है, चलो फिर बुलावा आया है!" बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं.



अमानतुल्लाह खान को एसीबी ने नोटिस ऐसे समय पर भेजा है जब आप के कई नेता केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं. इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापा मारा था. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन भी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जेल में हैं.


कल सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर सकती है ईडी


गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति घोटाले मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में सत्येंद्र जैन से पूछताछ करने के लिए अदालत से अनुमति ली है. माना जा रहा है कि ईडी इस मामले में शुक्रवार को सत्येंद्र जैन से जेल में पूछताछ कर सकती है. ईडी ने 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया थआ.


Delhi Ramlila: लाल किले के मैदान में भव्य होगी रामलीला, पहले के मुकाबले खर्च में 100% की बढ़ोतरी


Ghaziabad: गाजियाबाद में अब BJP पार्षद की चेन छीन स्नैचर फरार, बीते हफ्ते विधायक की मां के कुंडल लूटे थे