Shikhar Sammelan Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच एबीपी शिखर सम्मेलन में कांग्रेस ने कन्हैया कुमार ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आज अहम मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है.
साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आप सरकार को घेरते हुए कहा कि दिल्ली की सड़कों का बुरा हाल है. दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं है. चुनाव जीत से सही गलत तय नहीं हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर अगर वोट लेने हैं तो स्कूलों को बंद कर देना चाहिए.
'BJP-AAP के बीच चल रहा खेल'कन्हैया कुमार ने कहा, "आजकल की राजनीति में सकारात्मक मुद्दे को गायब कर दिया गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चोर सिपाही वाला खेल चल रहा है. बीजेपी से पूछो तो कहती है आप की सरकार है और आप से पूछो तो कहते हैं कि पुलिस उनके पास है, एलजी कुछ करने ही नहीं देते हैं."
कांग्रेस के CM फेस पर क्या कहा?दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति को लेकर भी कन्हैया कुमार ने खुलकर बात की. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर कहा, "चेहरा जरूरी नहीं है, जरित्र ज्यादा जरूरी है. चेहरे से नहीं बल्कि फर्क इससे पड़ता है कि दिल्ली में जो सप्लाई का पानी है वो पीने लायक तो छोड़ दीजिए मुंह देने लायक भी नहीं है. कमाने वाले तो प्यूरिफायर लगवा लेते हैं लेकिन गरीबों का क्या होगा."
'देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी'सम्मेलन के दौरान कन्हैया कुमार ने कहा, हमारे देश में पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. ये काफी दुखद है, इतनी बेरोजगारी देश में कभी नहीं हुई. एक और चिंताजनक बात ये है कि हर एक घंटे में दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं और किसानों की आत्महत्या दर से जवानों की आत्महत्या दर आगे चली गई है.
ये भी पढ़ें