Arvind Kejriwal On Rajiv Kumar: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को चुनाव आयोग पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग को पूरे सम्मान के साथ बताना चाहता हूं कि दिल्ली में खुलेआम पैसे बांटना उन्हें नजर नहीं आता. वे राजनीति कर रहे हैं. वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? क्योंकि राजीव कुमार रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहते हैं. मैं, उनसे कहना चाहता हूं कि इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि चुनाव आयोग को कभी इतना बर्बाद किया गया है. मुझे पता है कि वे मुझे दो दिन के भीतर जेल में डाल देंगे. उन्हें डालने दो. मुझे डर नहीं है. देश ने पहले कभी इस तरह के चुनाव नहीं देखे हैं."
'लड़ लें दिल्ली की किसी सीट से चुनाव'
चुनाव आयोग से मिले पत्र पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "राजीव कुमार को पोस्ट रिटायरमेंट नौकरी चाहिए. जितना कबाड़ा उन्होंने किया है लोकतंत्र का, इतना किसी ने नहीं किया. चुनाव आयोग ने अपनी चिट्ठी में जैसी भाषा लिखी है, यह चुनाव आयोग का काम नहीं है. अगर उन्हें राजनीति करनी है तो खुद दिल्ली की किसी सीट से चुनाव लड़ लें. राजीव कुमार को भी पानी की 3 बोतलें भेज देंगे. मुझे पता है तीन दिन में मुझे गिरफ्तार करेंगे. कर लें मुझे गिरफ्तार. मैं नहीं डरता."
प्रचार के आखिरी चरण में सियासी तल्खी चरम पर
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. मतदान के सिर्फ 6 दिन रह गए हैं. आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की चरम पर पहुंच गया है. खासकर यमुना के पानी, सीएम आवास, भ्रष्टाचार, शराब बांटने, पैसा बांटने आदि मसले को लेकर आप और बीजेपी में सियासी तनातनी आज तक इतना कभी नहीं देखने को मिला था.
इस बीच यमुना के पानी को लेकर चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी, जिसका जवाब गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने दिया था. आप प्रमुख के जवाब पर चुनाव आयोग ने कहा है कि उनकी ओर से मिला जवाब सही नहीं है. इस मसले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपनी तल्ख प्रतिक्रिया दी है.
Arvind Kejriwal: 'बीजेपी ने AAP को बदनाम करने के लिए सारी हदें पार की', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप