Shikhar Sammelan Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच एबीपी शिखर सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज में कई मुद्दों को लेकर जोरदार बहस देखने को मिली.

कार्यक्रम में बीजेपी नेता सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने कई वादे किए थे लेकिन सभी मुद्दे हवा हो गए, चाहे वो वायु प्रदूषण हो, यमुना में प्रदूषण हो, जलजमाव से दो बच्चों की राजिंदर नगर में मौत हो गई. दिल्ली की जनता अब समझ गई है और बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली में काम नहीं किया है.

 

उन्होंने ये भी कहा कि आप ने ऐसा आरोप लगा दिया जो युद्ध में पाकिस्तान ने भी कभी नहीं लगाया. अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि हमने नदियों में जहर घोल दिया है, इस पर चुनाव आयोग ने उनसे सवाल पूछा है, जिसपर जवाब नहीं बन रहा है.

यमुना के पानी विवाद पर भी दिया जवाबवहीं इस पर जवाब देते हुए दिल्ली में आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पांच साल से बीजेपी कहती थी कि अरविंद केजरीवाल जहरीला पानी पिला रहे हैं और मनोज तिवारी कहते हैं कि 20 हजार लोग पानी पीकर मर गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहना पड़ रहा है कि मैं दिल्ली का पानी पीकर स्वस्थ हूं. ये झूठ दुनिया के सामने आ गया है." जनता जानती है कि अरविंद केजरीवाल उन्हें सहूलियतें दे रहे हैं. 24 घंटे 200 यूनिट तक बिजली दे रहे हैं, पानी दे रहे हैं. स्कूलों को सुधारा मोहल्ला क्लिनिक दिए इसलिए हमें वोट मिल रहे हैं.

सुधांशु त्रिवेदी ने आप को घेरासुधांशु त्रिवेदी ने डिबेट में आगे कहा, "आम आदमी पार्टी आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार दिल्ली में काम नहीं करने दे रही और दूसरी तरफ कहते हैं कि हमने दिल्ली में बहुत काम कर दिया. जब आपने कहा कि केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही और काम करने नहीं दे रही तो फिर काम हो कैसे गया."

'जो वादे किए वो पूरे किए'इसके बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आम आदमी पार्टी ने जो भी फ्री योजना के वादे किए थे वो सभी पूरे किए हैं. हमने फ्री बिजली का वादा किया पूरा किया. महिलाओं को फ्री बस सेवा का वादा किया पूरा किया. साथ ही सारी घोषणाओं को पूरा किया है."

'आप-कांग्रेस दोनों एक'सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा, "आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच इलू-इलू है. शाहीन बाग, बटला हाउस एनकाउंटर पर कांग्रेस और आप एक हैं. धारा 370 पर एक हैं, सीएए पर एक हैं दोनों. आप और कांग्रेस दोनों एक ही हैं. हो सकता है चुनाव के बाद दोनों एक साथ आ जाएं."

ये भी पढ़ें

'अगर धर्म के नाम पर वोट लेने हैं तो बंद कर दो स्कूल', ABP शिखर सम्मेलन में बोले कन्हैया कुमार