Delhi News:  कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी रविवार को अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर जाकर रामलला का दर्शन किया. रामलला के दर्शन के बाद अभिषेक सिंघवी ने कहा कि '"आज श्रीराम जन्मभूमि मंदर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.'' वह हनुमान गढ़ी भी पहुंचे और पूजा-अर्चना की. अपने अयोध्या दर्शन की कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

राज्यसभा सांसद अभिषेक सिंघवी ने 'एक्स' पर लिखा, ''आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने और सुबह की आरती के दौरान पूजा करने का दिव्य सौभाग्य प्राप्त हुआ. भगवान श्रीराम हमारे देश को शांति, सद्भाव और समृद्धि का आशीर्वाद दें.'' अभिषेक सिंघवी ने अयोध्या के कनक भवन का भी दौरा किया जो कि भगवान श्री राम और माता सीता का दिव्य भवन है. अभिषेक सिंघवी ने सरयु के तट पर भी समय बिताया. उन्होंने कहा कि यहां ऐसी दिव्य शांति का अहसास हुआ कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. 

हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना

हनुमान गढ़ी मंदिर की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''अयोध्या में पवित्र हनुमान गढ़ी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला, बजरंगबली से दिव्य आशीर्वाद मांगा. इस पवित्र स्थल की ऊर्जा, समर्पण और आध्यात्मिक अहसास अभिभूत करने वाली है. हनुमान जी हम सभी को शक्ति, साहस और बुद्धि दें. जय बजरंग बली!''

भक्ति भाव लेकर लौटे सिंघवी

अभिषेक सिंघवी ने दिल्ली लौटने से पहले लिखा, ''अयोध्या में रामलला के दिव्य दर्शन और प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद श्रद्धा और समर्पण से भरे मन के साथ दिल्ली लौट रहा हूं. ये शाश्वत तीर्थस्थल इस बात की याद दिलाते हैं कि भारत की आत्मा एकता, आध्यात्म और अपनी समृद्ध परंपरा में निवास करती है.'' 

सिंघवी ने कुंभ में किया स्नान

अभिषेक सिंघवी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे थे जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई थी. इसके बाद 'लेटे हुए हनुमान' मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की थी. वहीं, संगम में नौकाविहार का भी आनंद लिया था.

सिंघवी कांग्रेस के उन नेताओं में है जिन्होंने अब तक संगम में डुबकी लगाई है. उनसे पहले कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और सचिन पायलट ने भी कुंभ में स्नान किया था. 

ये भी पढ़ें- अब MCD में AAP को झटका देगी BJP! दिल्ली नगर निगम में बदल गया सीटों का समीकरण