Arvind Kejriwal News: सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका सोमवार (13 मई) को खारिज कर दी. कोर्ट के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने खुशी जताई है. पार्टी ने एक्स पर लिखा, ''सत्यमेव जयते. Modi- BJP की अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री पद से हटाने की एक और साज़िश नाकाम‼️''


AAP ने कहा, ''मोदी और बीजेपी लगातार अपने चेलों से अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए कोर्ट में याचिका डाल रहे हैं. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने इनकी एक और याचिका को रद्द कर तानाशाह के मुंह पर करारा तमाचा मारा है.''


सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?


एक याचिकाकर्ता ने अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग करते हुए सुप्रीम में याचिका दाखिल की थी. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के 10 अप्रैल के आदेश को चुनौती दी थी जिसके जरिए उनकी अपील को खारिज कर दिया गया था. 


जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा, ‘‘यह दिल्ली के उपराज्यपाल पर निर्भर है कि अगर वह चाहें तो कार्रवाई करें, लेकिन हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे.’’अदालत ने कहा कि यह प्राधिकार का मामला है, लेकिन केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है.''


बता दें कि ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उन्हें 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा. वो 21 दिनों तक जेल से बाहर रहेंगे.  


जमानत मिलने के बाद से सीएम केजरीवाल लगातार आम आदमी पार्टी (आप) के लिए कैंपेन कर रहे हैं. उन्होंने आज ही AAP के पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वो अगले ही दिन जेल से वापस आ जाएंगे.


अरविंद केजरीवाल ने सुनाई तिहाड़ जेल की आपबीती, 'कभी अपमानित करते और कभी...'