Delhi Politics: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फी बढ़ोत्तरी के मसले पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार को घेरा है. AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता से मिलने पहुंचे पेरेंट्स का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने मिडिल क्लास का क्या हाल कर दिया है. आप नेता ने आरोप लगाया कि सरकार और प्राइवेट स्कूल मालिकों से मिलीभगत साफ़ है.

Continues below advertisement

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के मालिकों और BJP सरकार के बीच मिलीभगत साफ़ है, तभी प्राइवेट स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ाए जा रहे हैं और सीएम रेखा गुप्ता पेरेंट्स से मिलने को तैयार नहीं हैं. अभिभावक परेशान हैं लेकिन सरकार परेंट्स के हित में कुछ भी नहीं कर रही है. पेरेंट्स बीजेपी की दिल्ली सरकार से राहत पाने की उम्मीद किए बैठे हैं लेकिन उन्हें हर जगह से सिर्फ मायूसी मिल रही है, इससे शिक्षा माफियाओं और सरकार के बीच गठजोड़ साफ दिखाई दे रहा है. ''

फी बढ़ाने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं- आतिशी

Continues below advertisement

उधर, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर कहा, ''निजी स्कूल शैक्षणिक सत्र के बीच में ही फीस बढ़ा रहे हैं. इससे यह साफ है कि BJP की रेखा गुप्ता सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की हरी झंडी दे दी है. वरना ऐसे स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही?''

शिक्षा माफियाओं और बीजेपी सरकार की मिलीभगत-आतिशी

दिल्ली की पूर्व सीएम ने आगे कहा, ''सोशल मीडिया पर अभिभावक गुहार लगा रहे हैं. प्राइवेट स्कूलों की तरफ से उनके पास फीस बढ़ोत्तरी को लेकर मेल भेजा गया है. उस मेल में यह भी लिखा गया है कि स्कूल फीस वृद्धि के बारे सभी संबधित अधिकारियों और विभागों को पता है.'' आतिशी ने अभिभावकों को भेजे गए मेल को एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने कहा, ''शिक्षा माफियाओं और बीजेपी सरकार की मिलीभगत साफ दिख रही है, इसलिए मनमाना फीस बढ़ा रहे प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.''  

आतिशी ने कहा, ''बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार ने दावा किया था कि दिल्ली में इन प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चलने देंगे. अध्यादेश लेकर आएंगे लेकिन जिस तरह से दिल्ली की ट्रिपल इंजन की सरकार ने अध्यादेश को दिल्ली वालों से छुपा कर रखा है, इससे साफ है कि बीजेपी और इन प्राइवेट स्कूलों की मिलीभगत जरूर है.''