Delhi News: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया है. पानी के बढ़े बिलों को लेकर आप विधायक हंगामा कर रहे हैं. विधायक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया है. 


सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दावा किया है कि दिल्ली जल बोर्ड के 40 प्रतिशत से ज्यादा उपभोक्ता पानी के ज्यादा बिलों से परेशान हैं. ऐसे 10 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं जो पानी के अधिक बिलों को भुगतान नहीं कर रहे है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना तैयार की, लेकिन दिल्ली सरकार के अधिकारी इस योजना को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं. जबकि यह दिल्ली सरकार के कैबिनेट का फैसला है. जब हमने अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. 26 जनवरी को एक बार फिर मुख्य सचिव से कहा गया है कि अब आप वित्त विभाग से कमेंट दे दीजिए. 


एलजी से की ये अपील


मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सवाल यह है कि वित्त विभाग के अधिकारी इस फाइल को आगे क्यों नहीं बढ़ा रहे हैं? अब हमारे पास एक ही विकल्प है कि सीधे कैबिनेट मीटिंग पानी के बिलों से जुड़ी फाइल को मंगवाई जाए. इस बाबत एलजी साहब को बार-बार कहा गया लेकिन एक सोची समझी रणनीति के तहत इस स्कीम को रोका जा रहा है. इसके बावजूद हम दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना से अपील करते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता के हित इस स्कीम की फाईला का यथाशीघ्र आगे बढाएं.


बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पानी के ज्यादा बिलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी को सदन से लेकर सड़क तक में घेरने में लगी है. इसके बावजूद दिल्ली पेंडिंग वाटर बिल का समाधान होना नहीं दिखाई दे रहा है. 


Stomach Flu: दिल्‍ली में 'स्टमक फ्लू' का खतरा! मरीजों के संपर्क में आने से बचें, रखें इसका ख्याल