Delhi News: दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आते ही राष्ट्रीय राजधानी में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. दिल्ली की सात सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा आधिकारिक रूप से फाइनल होने बाद आप ने अपने हिस्से में आई चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए हैं. अब इन नामों पर मंगलवार को आप की पॉलिटिक्ल अफेयर्स कमेटी में मंथन होने के बाद मुहर लगने का काम बाकी है, जो आज पूरा होने की संभावना है.  
 
आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीएसी की मंगलवार को बुलाई गई है. पीएसी की बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाई गई है. बैठक में दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी  शामिल होंगे. बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का भी एलान हो सकता है. दरअसल, गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के हिस्से में दिल्ली की सात सीटों में से चार सीटें आई हैं. जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. जानें- इन सीटों के लिए आप की ओर से कौन-कौन नेता दावेदार हैं. 


AAP के हिस्से आई चार लोकसभा सीटों पर कौन-कौन प्रबल दावेदार हैं. 


1. पश्चिमी दिल्ली 


महाबल मिश्रा: 



  • आम आदमी पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार दिल्ली के पूर्व विधायक और सांसद महाबल मिश्रा  का नाम सबसे आगे है. उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है. महाबल मिश्रा वेस्ट दिल्ली सीट पर कांग्रेस से पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. नसीरपुर और द्वारका विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं. वर्तमान में उनके बेटे विनय मिश्रा द्वारका विधानसभा सीट से AAP के विधायक हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 और MCD चुनाव 2022 में भी पिता पुत्र की जोड़ी ने बेहतर नतीजे लाकर साबित पार्टी को दिए थे. 


2. नई दिल्ली लोकसभा 


सोमनाथ भारती : 



  • हमेशा सुर्खियों में रहने वाले और मालवीय नगर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार से विधायक चुने गए सोमनाथ भारती प्रबल दावेदार हैं. सोमनाथ भारती केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. 


शिव चरण गोयल:



  • मोती नगर से विधायक शिव चरण गोयल भी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. गोयल पूर्व सांसद सुशील गुप्ता और सांसद ND गुप्ता के भरोसेमंद आदमी हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल से भी उनके संबंध अच्छे हैं.


शैली ओबोरॉय:  



  • शैली ओबेरॉय वर्तमान में एमसीडी की मेरय हैं. उन्हें बतौर महिला प्रत्याशी एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है. 


3. दक्षिणी दिल्ली 


करतार सिंह तंवर: 



  • करण सिंह तंवर छतरपुर विधानसभा सीट से दो बार से विधायक है। अपने इलाके में इनकी छवि अच्छी है.  

  • सहीराम पहलवान:
     
    सहीराम तुगलकाबाद विधानसभा से दो बार के विधायक सहीराम पहलवान भी रेस में हैं. 


4. पूर्वी दिल्ली 


गोपाल राय:



  • दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय कस नाम सबसे आगे है. बाबरपुर से लगातार तीन बार से विधायक हैं. आप के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. साथ ही पॉलिटिकल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य भी हैं. 


विधायक कुलदाीप कुमार: 



  • कुलदीप कुमार कोंडली से विधायक हैं. ईडीएमसी में ता प्रतिपक्ष रह चुके हैं. दिल्ली आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष भी हैं. 


नितिन त्यागी:



  • नितिन त्यागी दिल्ली के लक्ष्मी नगर निर्वाचन क्षेत्र विधायक रह चुके हैं. पश्चिमी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं.


दीपक सिंगला:



  • आम आदमी पार्टी के नेता हैं. साल 2020 में विश्वास नगर से से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गए थे. 


Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में सुबह के समय हुई बूंदाबांदी, IMD ने जताई थी संभावना