दिल्ली में आप आदमी पार्टी के विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने कांवड़ यात्रा का जिक्र कर कहा कि मीट का दुकानें हर साल बंद होती हैं. मीट का दुकानें हर साल बंद होती हैं. कांवड़ यात्रा का मार्ग जहां से शिव भक्त निकलते हैं, उस पर मीट का दुकानें हमेशा से बंद होती आई हैं. इसमें कोई नई चीज नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये इनकी मानसिकता दर्शाती है.

'23 तारीख तक बंद करें मीट-शराब की दुकानें'

न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में सोमवार (14 जुलाई) को उन्होंने आगे कहा, "मैं तो कहता हूं आप उसके साथ-साथ शराब की भी दुकानें बंद करो. जरूरी नहीं है कि मार्ग से ही हमारे शिव भक्त निकलते हैं, लास्ट के दो या तीन दिन होते हैं तो अंदर गलियों में घरों की तरफ जाते हैं, वहां शराब और मीट की दुकानें हो सकती हैं. मैं हाथ जोड़कर अपील कर रहा हूं कि आप दोनों चीज को 23 तारीख तक के लिए बंद कर दें. कोई भी गतिविधि दिल्ली के अंदर ऐसी नहीं होगी जिससे भावनाएं आहत हों, उनको बंद कर दो आपको कोई नहीं रोक रहा." 

कांवड़ यात्रा के दौरान बाधा बर्दाश्त नहीं- सीएम

इस बीच दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.  एक कार्यक्रम के दौरान गुप्ता ने यात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार कांवड़ियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे पाए गए- सीएम

सीएम ने कहा, 'कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगभग 400 मीटर तक कांच के टुकड़े बिखरे हुए पाए गए. किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि कांवड़ यात्रा में कोई सुरक्षा बाधा या रुकावट पैदा की जाती है तो संबंधित व्यक्ति को सरकार को जवाब देना होगा.' 

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘सरकार शिवभक्तों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और आरामदायक कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करेगी. हम पूरी सुविधाएं देंगे और कांवड़ियों का स्वागत करेंगे.’’ 

पुलिस ने कांच के टुकड़ों पर क्या कहा?

पुलिस ने रविवार को बताया कि एक ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया गया, क्योंकि उसके वाहन पर ले जाए जा रहे कांच के पैनल टूटकर दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिखर गए थे. उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा 19 ग्लास पैनल लेकर उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से दिल्ली के सीलमपुर जा रहा था, तभी चिंतामणि चौक और झिलमिल मेट्रो स्टेशन के बीच उसे कथित तौर पर पीछे से टक्कर मार दी गई.