दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) और बीजेपी (BJP) के बीच जारी राजनीतिक लड़ाई अब राष्ट्रपति (President) के पास पहुंच गई है. आप की नेता आतिशी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने के लिए राष्ट्रपति से समय मांगा है. उनका कहना है कि आप के एमएलए राष्ट्रपति से मिलकर बीजेपी की ओर से देश भर में सरकारों को अस्थिर करने के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन लोटस' (Opration Lotous) पर चर्चा करना चाहते हैं. इसकी जानकारी आतिशी ने एक ट्वीट में दी. 

आतिशी ने क्या कहा है

आतिशी ने गुरुवार को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,  '' मैं भारत में लोकतंत्र की संरक्षक राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है.आम आदमी पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर ऑपरेशन लोटस पर चर्चा करना चाहता है, जो देश में राज्य सरकारों को अस्थिर करने के लिए चलाया जा रहा है.''

इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सीबीआई को अपनी शिकायत सौंपी थी.सीबीआई निदेशक से मिलने के लिए आप नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने दो दिन तक उनके दफ्तर के चक्कर लगाए थे. लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. इसके बाद बुधवार को आप नेताओं ने वहां जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया था. आप नेता ऑपरेशन लोटस की जांच चाहते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि राजधानी में आप की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने 'ऑपरेशन लोटस' चला रही है. केजरीवाल का कहना है कि उनके विधायकों को खरीदने के लिए बीजेपी ने 20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. उनका आरोप था कि बीजेपी उनके 40 विधायक खरीदना चाहती थी. लेकिन उनके ईमानदार विधायकों ने 'ऑपरेशन लोटस' को फेल कर दिया. उनका कहना था कि दिल्ली में बीजेपी ने उनके विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये रखे हैं. उन्होंने सीबीआई और ईडी से इस बात की जांच करने की अपील की थी कि आप के विधायकों को खरीदने के लिए बीजेपी के पास 800 करोड़ रुपये कहां से आए.

दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में शब्दवार 19 अगस्त के बाद से ही जारी है. उस दिन सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर शराब नीति में अनियमितता को लेकर छापा मारा था. 

ये भी पढ़ेंट

Haryana News: भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मांगी सामूहिक आत्महत्या की ‘अनुमति’, जानें पूरा मामला

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में हंगामा, बीजेपी के तीन विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से बाहर निकाला