Atishi On Rekha Gupta Government: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार 100 दिन पूरे होने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी ने उपलब्धियां गिनाने का प्लान तैयार किया है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी सरकार को घेर रही है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली वालों का जीवन नरक बना दिया है.

Continues below advertisement

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''बेहतर काम करना और अपने वायदे पूरे करना तो छोड़िए, बीजेपी ने 10 साल से चलती हुई दिल्ली की व्यवस्था को, 100 दिन के अंदर ठप कर दिए. आज आप 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है. बीजेपी हर तरह से फेल है. 15 मुद्दे हमने रखे हैं, ये रिपोर्ट कार्ड घर घर लेकर जाएंगे.''

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

Continues below advertisement

वहीं दिल्ली में आप के संजोयक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की चार इंजन की सरकार हर रोज झूठ बोल रही है. इन लोगों ने अपनी 100 दिनों की सरकार में कम से कम 100 झूठ बोले हैं. अभी पिछले दिनों मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों से CM ने कहा था कि किसी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. अब आज ही खबर आई है कि 2000 से ज़्यादा कर्मियों को निकाला जा रहा है.

उन्होंने दावा किया, ''हमने जिन मोहल्ला बसों को शुरू कराया था अब उन्हें नाम बदलकर चलाया जा रहा है. निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने पर सरकार द्वारा बोले गए झूठ का कल हाई कोर्ट में पर्दाफाश हो गया.'' 25 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी लौटी और रेखा गुप्ता सीएम बनी. उन्होंने 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

आप 15 कमियों का किया दावा-

1. बिजली व्यवस्था का ठप्प होना2. बिजली महंगी होना3.महिलाओं को 8 मार्च तक ₹2500 नहीं मिले 4. प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ाई5. दिल्ली में पानी की त्राहि-त्राहि, सप्लाई में आई कमी 6. दिल्लीवालों के घरों में आ रहा सीवर का गंदा पानी 7. प्रदूषण का बढ़ता स्तर, मई के महीने में ही AQI 500 पार 8. सड़क हादसों में जान बचाने वाली फरिश्ते स्कीम बंद9.मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए 10.प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त ऑपरेशन और प्राइवेट लैब में फ्री टेस्ट बंद11.बस मार्शल और मोहल्ला क्लीनिक कर्मियों को बेरोजगार कर दिया 12.25,000 विधवा महिलाओं की विधवा पेंशन बंद कर दी 13.सरकारी कार्यालयों से बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीरें हटवाईं 14. झुग्गियों को उजाड़, लोगों को बेघर किया15.  होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा पूरा नहीं किया