Delhi Polls 2025: आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी के गाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राम को कोई नहीं ला सकता, राम हम सबको लाए हैं. भगवान जी को लाने वाला कोई नहीं है. वही हम सबको लेकर आए हैं और बीजेपी के इसी अहंकार को अयोध्या के लोगों ने नष्ट किया है.

आम आदमी पार्टी के विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान मुसलमान से कह रहे हैं कि बंटोगे तो बीजेपी आ जाएगी, क्या वह मुसलमान को नहीं डरा रहे हैं? क्योंकि आम आदमी पार्टी तो बार-बार बीजेपी पर आरोप लगाती थी कि बंटोगे तो कटोगे के नारे से बीजेपी लोगों को डरा रही है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा हम डराने की राजनीति नहीं करते, हम विकास की राजनीति करते हैं.

गालियों पर प्रियंका कक्कड़ ने किया सवाल

आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गालियां निकालती है, अरविंद केजरीवाल इस बात को जनता के सामने रख रहे हैं और बीजेपी ने उन्हें जो जो कहा है वह जनता को बता रहे हैं. इसमें दिक्कत क्या है? क्या बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गलियां नहीं निकालती? क्या अरविंद केजरीवाल ने जो कहा है वो भाजपा नहीं कहती? हरदीप पुरी की गिरफ्तारी से सच सामने आएगा- आप प्रवक्ता

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि प्रवासियों को लेकर जो मुद्दा जगदीप धनखड़ ने उठाया, उस पर तो सबसे पहले सवाल बीजेपी से होना चाहिए कि आखिरकार ना बॉर्डर सुरक्षित है ना दिल्ली सुरक्षित है. सवाल प्रवास को लेकर है तो हरदीप पुरी से पूछताछ की जाए उन्हें पता है कि कहां पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी उन्होंने बसाए हैं. हरदीप पुरी को गिरफ्तार करिए सच सब सामने आ जाएगा और पता चल जाएगा कि दिल्ली में कहां-कहां रोहिंग्या और बांग्लादेशी बसाए गए हैं.  

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: क्या पंजाब वालों की गाड़ियों में गुंडे रहते हैं? प्रवेश वर्मा के बयान पर सीएम भगवंत मान का सवाल