Delhi Chunav 2025: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने शाहीन बाग में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि 'वोट बंटा तो बीजेपी' आ जाएगी. बीजेपी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावी लाभ दिला चुका है. अब दिल्ली के चुनाव में 'आप' प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी का डर दिखाया है. उन्होंने कहा कि अगर वोट बंटेगा तो बीजेपी आ जाएगी.

अमानतुल्लाह खान ने 'आप' सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली वासियों को 'आप' सरकार की योजनाओं का लाभ मिला. शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन के क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने अभूतपूर्व काम किया. ओखला प्रत्याशी ने अरविंद केजरीवाल की शान में कसीदे भी गढ़े. उन्होंने लोगों से एकजुट होकर बिना बंटे 'आप' के पक्ष में मतदान करने की अपील की. बीजेपी पर निशाना साधते हुए 'आप' प्रत्याशी ने बुलडोजर कार्रवाई का आरोप लगाया. बताते चलें कि ओखला विधानसभा कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था.

वोट बंटा तो बीजेपी आ जाएगी-अमानतुल्लाह खान

आम आदमी पार्टी के टिकट पर अमानतुल्लाह खान को ओखला सीट से दो बार जीत मिल चुकी है. 'आप' प्रत्याशी को ओखला से अब जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती है. हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मुकाबले को चतुष्कोणीय बना दिया है. कांग्रेस ने अरीबा खान और बीजेपी ने मनीष चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के आरोपी शिफाउर रहमान को ओखला विधानसभा से टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया है. ऐसे में 'आप' प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने 'वोट बंटा तो बीजेपी आ जाएगी' का नारा दिया है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को चुनाव होगा. मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'BJP की डबल इंजन की सरकार में बिजली बिल भी हो जाएगा डबल', चुनावी सभा में गोपाल राय का तंज