आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आगामी एमसीडी (MCD) उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें AAP ने अलग-अलग वार्डो से 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट के मुताबिक दक्षिण पुरी से पार्टी ने राम स्वरूप कनौजिया को मैदान में उतारा है. वहीं संगम विहार ए से अनुज शर्मा पर भरोसा जताया गया है. इसके साथ ही ग्रेटर कैलाश से ईशना गुप्ता को टिकट दिया गया है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से एमसीडी उपचुनाव को लेकर विनोद नगर से गीता रावत को टिकट दिया गया है. शालीमार बाग से बबीता अहलावत को उम्मीदवार बनाया गया है. अशोक विहार से सीमा विकास गोयल को टिकट दिया गया है.
चांदनी चौक से हर्ष शर्मा को टिकट
इसके साथ ही AAP की लिस्ट में एमसीडी उपचुनाव के लिए चांदनी चौक से हर्ष शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. चांदनी महल से मुद्दसिर उस्मान कुरैशी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. द्वारका बी से राजबाला सहरावत को टिकट दिया गया है. मुंडका से अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अनिल लाकरा को उम्मीदवार बनाया है.
AAP के 12 उम्मीदवारों की लिस्ट
- दक्षिणपुरी- राम स्वरूप कनौजिया
- संगम विहार A- अनुज शर्मा
- ग्रेटर कैलाश- ईशना गुप्ता
- विनोद नगर-गीता रावत
- शालीमार बाग B- बबीता अहलावत
- अशोक विहार-सीमा विकास गोयल
- चांदनी चौक-हर्ष शर्मा
- चांदनी महल- मुद्दसिर उस्मान कुरैशी
- द्वारका B-राजबाला सहरावत
- मुंडका-अनिल लाकड़ा
- नारायणा- राजन अरोड़ा
- दिचौन कलां- केशव चौहान
MCD की 12 सीटों पर कब है उपचुनाव?
दिल्ली नगर निगम की 12 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ये उपचुनाव 30 नवंबर 2025 को होंगे. प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू हो गई है. पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है. वहीं चुनाव के बाद वोटों की गिनती 3 दिसबंर को की जाएगी.