दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को लाइबेरिया के एक व्यक्ति को करीब 90 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी के आरोप में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. यह आरोपी एक सिल्वर कलर के ट्रॉली बैग में अपने साथ कोकीन लेकर आया था. कस्टम विभाग के अधिकारियों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली और फिर इसमें कोकीन पाई गई.  


कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को लेकर बताया कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तीन अप्रैल को लास एंजेल्स से दोहा होते हुए एक यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर आया. जह उस पर शक हुआ था उसके सामाना की गहन तलाशी ली गई. जब ट्रॉली बैग खोला गया था तो उसके अंदर कुछ नहीं था. हालांकि जब ध्यान से जांच हुई तो उसके अंदर एक खुफिया जगह बनी हुई थी जिसमें 5983 ग्राम सफेद रंग का पदार्थ निकला. जब इस पदार्थ की जांच की गई तो वह कोकीन पाया गया, मार्केट में इसकी कीमत 90 करोड़ के करीब बताई गई.


Delhi News: नवजात बच्चे को बेचने का सनसनीखेज मामला, पिता और चाची ने 1 लाख में किया था सौदा, जानें- क्या है पूरा मामला


लाइबेरिया के इस व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. इस व्यक्ति की गिरफ्तारी आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के पास से हुई है. इसके साथ ही युवक के पास से कुछ अन्य सफेद पाउडर भी मिला है जिसे हीरोइन बताया जा रहा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने म्यामांर से तस्करी कर लाई गई 10 किलो हिरोइन को बरामज किया था, जिसकी कीमत 40 करोड़ बताई गई थी.