Delhi News: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. इलाके में एक चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभराकर गिर गई. इमारत के मलबे में 6-7 लोगों के दबने की खबर है.  दमकल विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया. फिलहाल घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है. यह हादसा सुबह तकरीबन 8 बजे हुआ.


पुलिस ने की चार लोगों के घायल होने की पुष्टि


जानकारी के मुताबिक यह बिल्डिंग हाल फिलहाल में ही बनी थी और अभी भी बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम जारी था.  बिल्डिंग में केबल का काम होता था. पुलिस की ओर से अभी तक चार लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  फिलहाल घटना स्थल पर दमकल व पुलिस  विभाग के अधिकारी मौजूद हैं. घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि बिल्डिंग गिरने के दौरान बिल्डिंग में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद दो लोग लहूलुहान हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. 


बिल्डिंग निर्माण में बरती जा रही थी लापरवाही


एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि बिल्डिंग निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही थी. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का ढांचा काफी कमजोर था. मजदूर जल्दबाजी में इस बिल्डिंग के निर्माण का काम पूरा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मात्र एक महीने के भीतर 4 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई और इसकी मजबूती पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया जिस वजह से यह हादसा हुआ.


यह भी पढ़ें:


DU COL Admission 2022: डीयू के सर्टिफिकेट कोर्सेस में इस तारीख तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां जानें सभी जरूरी डिटेल्स


Viral Video: दिल्ली में मोबाइल झपटमार से भिड़ गई बहादुर महिला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल