Delhi People Electrocuted During Holi: रंगों का त्योहार होली, खुशियां और समृद्धि का प्रतीक है, जिसे लोग खूब आनंद और उत्साह के साथ मनाते हैं. लेकिन यह होली दिल्ली के पांडव नगर इलाके में रहने वाले उन सात लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई जो होली की मस्ती में डूबे हुए रंगों के साथ इस त्योहार का आनंद ले रहे थे. 


किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और होली खेलने के दौरान वे एक बड़े हादसे का शिकार हो गए जिस कारण आज अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.


LNJP और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती
दअरसल, घर की छत पर होली के जश्न में डूबे 3 बच्चे, 1 महिला और 3 पुरुष पास के हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए. उन्हें तुरंत ही इलाज कस लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 


मिली जानकारी के मुताबिक, सभी लोग अपने घरों की छतों पर होली खेल रहे थे और पानी में घुला कलर एक-दूसरे पर डाल रहे थे. इसी दौरान वह पानी हाई टेंशन लाइन पर चला गया. इस कारण एक बेहद तेज धमाका हुआ और वहां छत पर मौजूद सभी लोग इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए. उनमें से कुछ को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल और कुछ को सफदरजंग में भर्ती कराया गया है.


पीसीआर वैन और एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि हाईटेंशन बिजली की तार से कुछ लोग झुलस गए हैं. इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा कर घायलों को पीसीआर वैन और एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया. 


बताया जा रहा है कि घटना में जीआरपी के एक जवान और उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि सभी लोग बुरी तरह झुलस गए हैं और गंभीर हैं. इसके चलते सभी की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.


यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बिफरे AAP कार्यकर्ता, BJP कार्यालय के सामने लगाए नारे