Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी सेंटर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में गौर सिटी सेंटर में काम करने वाले 2 मजदूरों कि मौत हो गई. यह दोनों मजदूर निर्माणाधीन साइट पर काम करते थे. यह हादसा आज दिन में हुआ जब दोनों मजदूर रोजाना कि तरह अपना काम कर रहे थे. काम के दौरान वो ऊंचाई से गिर गए जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले कि जांच पड़ताल में जुट गई है. दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


बिहार के रहने वाले थे मजदूर


पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि जिन दोनों मजदूरों कि इस भयानक हादसे में मौत हुई है वो मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. एक का नाम मनोज मंडल था और दूसरे का मोहम्मद अब्दुल था. दोनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी सेंटर में मजदूरी कर रहे थे. वहीं हादसे की बात करे तो 18 जून यानी आज दोपहर लगभग 3:30 बजे के करीब जब यह हादसा हुआ तब वो दोनों वहीं लिफ्ट में काम कर रहे थे.


अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया मृत


मजदूरों की मौत के मामले में बिसरख के एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि वो दोनों गौर सिटी सेंटर में मजदूरी करते थे. जहां यह हादसा हुआ है वहां निर्माण कार्य चल रहा था. वहां दो लिफ्ट की जगह थी लेकिन एक ही लिफ्ट लगा हुआ था और दूसरी वाली जगह खाली थी. दोनों मजदूर की वहीं से गिरकर उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जब दोनों मजदूर नीचे गिरे थे तब उन्हें अस्पताल में एडमिट भी करवाया गया था लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.



यह भी पढ़ें:



Kota News: सरकारी नौकरी करने वाला बेटा नहीं देता था मां को पैसे, फिर SDM ने जो कदम उठाया वो...


Rajasthan News: बीएसपी के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह गिरफ्तार, रियल एस्टेट कंपनी के गबन का मामला