रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से जमशेदपुर, हजारीबाग, गोड्डा और रामगढ़ में एक-एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गयी है. इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 313 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 महामारी के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5096 हो गयी.


राज्य में 5096 तक पहुंची संक्रमितों की कुल संख्या


स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में जमशेदपुर, गोड्डा, रामगढ़ एवं हजारीबाग में एक-एक और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 तक पहुंच गयी है. इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 313नये मामले दर्ज किये गये हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5096 हो गयी है.


दो हजार से ज्यादा हुए ठीक


राज्य के 5,096 मरीजों में से 2,577 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 2473 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 46 अन्य की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल जांच 5137 नमूनों की हुई जिनमें 313 संक्रमित पाये गये.


देश में कोरोना का आंकड़ा दस लाख पार


देशभर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण 10,03,832 के पार पहुंच चुका है. वर्तमान में देश में 3,42,473 से ज्यादा संक्रमित लोग अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं 6,35,756 लाख से ज्यादा संक्रमित लोगों का इलाज सफल रहा है. देश में अबतक 25 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.



इसे भी देखेंः
UN-ECOSOC: पीएम मोदी बोले, भारत में कोरोना रिकवरी रेट दुनिया में सबसे बेहतर, पढ़ें बड़ी बातें


तिरुपति बालाजी में 14 पुजारी सहित 140 लोग संक्रमित, मंदिर के पुजारा ने कहा- नहीं होगा मंदिर बंद