नई दिल्ली: पीएम मोदी का संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्‍या पर हुई. सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन था. पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की तैयारी पर बात की.  उन्होंने कहा कि हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने क्लाइमेट चैंज को एक बड़ी चुनौती बताया. आईए पढ़ते हैं पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें..

कोरोना पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमनें 150 से अधिक देशों में चिकित्सा एवं अन्‍य सामग्री पहुंचाई है. हमारे अपने देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में  हमारी सरकार की तरफ से चलाई जा रही  आयुष्‍मान भारत योजना ने काफी मदद की. भारत में कोरोना रिकवरी रेट पूरी दुनिया में सबसे बेहतर है.

उन्होंने कहा कि महामारी ने सभी देशों के धैर्य की कठिन परीक्षा ली. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारे जमीनी स्तर की स्वास्थ्य प्रणाली भारत को दुनिया में इस संक्रमण से उबरने की सबसे बेहतर दर सुनिश्चित में मदद कर रही है. भारत में हमने महामारी के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया.

क्लाइमेट चैंज एक बड़ी चुनौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के भयावह स्थिति का जिक्र तो किया ही साथ ही कहा कि  तत्कालीन चुनौतियों के अलावा क्‍लाइमेट चेंज जैसी लंबी अवधि की चुनौतियां भी हमारी प्राथमिकता में हैं.

खाद्य सुरक्षा योजना से 830 मिलियन नागरिकों को लाभ मिला

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबको भोजन मिले यह हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए हम खाद्य सुरक्षा लेकर आए. हमारे खाद्य सुरक्षा योजना से 830 मिलियन नागरिकों को लाभ मिला है.

2022 तक सबके सिर पर होगी छत

पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी नागरिकों को छत मुहैया कराने के लिए 'हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम' चलाई है जो यह सुनिश्चित करेगी कि साल 2022 तक सभी देशवासियों के पास अपना घर हो.

 हमने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का अभियान चलाया

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने पांच साल में 38 मिलियन कार्बन उत्सर्जन कम किया. सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का अभियान चलाया. हम सभी प्राकृतिक आपदाओं से लड़े. हमने सार्क कोविड इमरजेंसी फंड बनाया.

हमारा सिद्धांत सबका साथ सबका विकास और सबका विश्‍वास है

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सिद्धांत सबका साथ सबका विकास और सबका विश्‍वास है. दुनिया की प्रगति में संयुक्त राष्ट्र का बड़ा योगदान है. इस साल हम संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. भारत ने शुरुआत से ही संयुक्त राष्ट्र के विकास कार्यों को समर्थन दिया है. ECOSOC के पहले अध्यक्ष भारतीय थे.

हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया

पीएम मोदी ने कहा कि हम अर्थव्यवस्था को वापस ट्रैक पर लाने के लिए पैकेज लाए. हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया. हम आगे भी ऐसा करेंगे.

हमने हमेशा विश्‍व शांति और समृद्ध‍ि की बात की है

पीएम मोदी ने कहा कि हमने हमेशा विश्‍व शांति और समृद्ध‍ि की बात की है. हमने अपने राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती मनाई. इस दौरान भारत के छह हजार गांवों में स्‍वच्‍छता के लक्ष्य को पूरा किया गया.

साल 2025 तक टीबी को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी जैसी भयंकर बीमारी का भी जिक्र किया और कहा कि 2025 तक टीबी की पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है.