उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In Uttar Pradesh) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 13,681 नए मामले पाए गए. मंगलवार के मुकाबले बीते 24 घंटे में 2,692 नए मामले पाए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव केस की संख्या 57,355 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए. बीते 24 घंटे में राजधानी में 2,181 नए केस पाए गए. इसके बाद नोएडा में 1992, गाजियाबाद में 1526 और मेरठ में 1250 केस मिले.
उधर, सुल्तानपुर, हरदोई और कानपुर में 1-1 कोविड मरीज की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मारे जाने वालों की संख्या 22,940 हो गई है. वहीं इस समयावधि में 700 लोग डिस्चार्ज किए गए. जिसके बाद कोविड से ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 16,90,226 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार नोएडा में 9,300, ,लखनऊ में 8,168, गाजियाबाद में 7,665, मेरठ में 5,597, वाराणसी में 2,489, आगरा में 2,094 और मुरादाबाद में 2,009 केस एक्टिव हैं.
1.35 करोड़ लोगों ने अब तक नहीं लगवाया टीका- प्रसादअपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 2,39, 771 सैंपल्स की जांच हुई. राज्य में पॉजिटिविटी रेट 5.71 फीसदी हो गई है. राज्य में अब तक 9 करोड़ 52 लाख 98 हजार 148 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. टीकाकरण की जानकारी देते हुए प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में 13 करोड़ 37 लाख 28 हजार 3 लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली डोज ले चुके हैं. अभी भी लगभग 1 करोड़ 35 लाख लोग बचे हैं जिन्होंने अब तक पहली डोज नहीं ली है.
उन्होंने कहा कि 90.71 प्रतिशत लोगों ने पहली डोज ले ली है. इसमें से 8 करोड़ 9 लाख 39 हजार 371 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है जो पात्र आबादी का 54.90 प्रतिशत है. 15-18 आयुवर्ग के 34 लाख 25 हजार 659 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं प्रिकॉशन डोज लेने वालों की संख्या 1 लाख 29 हजार 844 तक पहुंच गई है. वहीं कोविन पोर्टल के अनुसार राज्य में बुधवार शाम 5.44 बजे तक टीकों की 22 करोड़ 1 लाख 17 हजार 936 खुराक दी जा चुकी थी. इसमें से 17 लाख 24 हजार 47 खुराक बुधवार को दी गई.