Stock Market Closing Update: शेयर मार्केट में लगातार तीसरे दिन अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61100 के पार निकल गया था. वहीं, निफ्टी भी 18200 के ऊपर ट्रेड कर रही थी. आज सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 61,150.04 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 18,212.35 के लेवल पर बंद हुआ. 


24 स्टॉक्स में रही तेजी
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में 6 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं, आज 24 स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. आज टाइटन के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही है. टाइटन के शेयर्स आज 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 2609 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा टॉप गेनर की लिस्ट में एमएंडएम रहा है. इसके शेयर्स 4.68 फीसदी की तेजी के साथ 880 के लेवल पर बंद हुए.


लाल निशान में बंद होने वाले शेयर्स
आज के लूजर शेयर्स की बात करें तो टाइटन के अलावा इस लिस्ट में टीसीएस, HDFC Bank, टेक महिंद्रा, विप्रो और नेस्ले इंडिया के स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. 


टॉप गेनर शेयर्स
गेनर शेयर्स की लिस्ट में एमएंडएम के अलावा भारती एयरटेल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, इंफोसिस, कोटक बैंक, HDFC, SBI, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, पॉवर ग्रिड, एलटी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डी, आईटीसी, एचयूएल, एशियन पेंट्स और मारुति के शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए.


सेक्टोरियल इंडेक्स में रही तेजी 
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर लाल निशान में दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. आज के कारोबार के बाद बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:
Multibagger Stocks: इस स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख बन गए 71 लाख, जानें कैसे?


UIDAI: आधार कार्ड अपडेट को लेकर आई बड़ी खबर, अगर आपने भी दिए हैं पैसें तो यहां करें शिकायत