Viral Video Of Chhattisgarh: सोशल मीडिया पर इन दिनों छत्तीसगढ़ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें शराब के नशे में एक शख्स बीच सड़क पर 'माइकल जैक्शन' के अंदाज में डांस करता हुआ दिख रहा है. यह शख्स वहां से गुजरने वाले किसी की भी परवाह किए बिना बिंदास डांस कर रहा है. शराब के नशे में यह बिंदास डांस देखकर होली के पहले आप भी एक जरूर बार थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. शख्स बिना किसी की परवाह किये जमकर डांस कर रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी रोमांचित हो उठेंगे. 


वीडियो देखकर आपको भी आ जाएगा मजा


वह डांस करते-करते कभी जमीन पर लेट जाता है तो कभी जमीन पर कूद-कूद कर छलांग लगाते हुए डांस करता दिख रहा है, उन्हें देखने के लिए उस रास्ते पर खड़े बच्चे में भी उत्साह देखने को मिला है, बच्चे भी उनके साथ थिरकना चाह रहे हैं. इतना ही नहीं आते -जाते लोग भी उन्हें देख रहे हैं. हर व्यक्ति एक बार रुक कर उनका डांस जरूर देख रहा है. वह किसी अंग्रेजी गाने की धून पर पूरी तरह धून मिलाते हुए डांस करते दिख रहा है. यह वीडियो देखकर आपको भी मजा आ जाएगा.



कौन हैं यह देसी माइकल जैक्सन?
 
'माइकल जैक्सन' के अंदाज में बेपरवाह होकर नाच रहा यह व्यक्ति छत्तीसगढ़ का फूल सिंह हैं. वह छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में रहते हैं और वे अपने कच्चे मकान में रहते हैं. हालांकि डांस के इस वायरल वीडियो में वे काफी मस्त और खुश नजर आ रहे हैं. 'देसी माइकल जैक्सन' को देखते के लिए छोटे बच्चों में उत्साह दिख रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


Janjgir-Champa News: नाली में क्यों बैठ गए अकलतरा पार्षद? लोगों ने गंगा जल और दूध से नहला कर किया शुद्ध