Chhattisgarh News: बीजेपी के विधायक दल की बैठक में सीएम चुने जाने के बाद विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात की. साय ने राजभवन जाकर विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और बीजेपी की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद थे. छ्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी को बहुमत हासिल हुई है. राज्यपाल की हरी झंडी के बाद छत्तीसगढ़ में सरकार का गठन किया जाएगा. 


बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी के बहुमत हासिल करते ही कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है. बीजेपी को बड़ी संख्या में आदिवासियों ने वोट डाला है. आदिवासियों के लिए आरक्षित 29 में से बीजेपी ने 17 सीटें अपने नाम की हैं जबकि कांग्रेस को 11 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने संभवत: इसलिए आदिवासी समुदाय से राज्य का नया सीएम चुना है. छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है जब बीजेपी ने किसी आदिवासी नेता को राज्य की कमान सौंपी गई है. इसके पहले बीजेपी के तीन कार्यकाल में रमन सिंह को यह जिम्मेदारी मिली थी.


अभी शपथ ग्रहण की तारीख पर फैसला बाकी
बीजेपी ने सीएम के साथ ही डिप्टी सीएम और विधानसभा के स्पीकर के नाम का भी एलान कर दिया है. रविवार को राजधानी रायपुर में सभी नवनिर्वाचित विधायक जुटे और विधायक दल की बैठक में विष्णु देव साय के नाम पर सहमति जताई. उनके नाम की घोषणा पूर्व सीएम रमन सिंह ने की. इसके बाद फूल माला पहनाकर विधायकों और छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षकों सर्वानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा और दुष्यंत गौतम ने उनका अभिवादन किया. अरुण साव और विजय शर्मा राज्य के दो डिप्टी सीएम होंगे जबकि रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. अभी हालांकि शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. 


ये भी पढ़ें- Vishnu Deo Sai: चार बार के सांसद, तीन बार के विधायक कौन हैं विष्णु देव साय, जिनपर बीजेपी ने जताया भरोसा