Chhattisgarh News: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नए सीएम की घोषणा कर दी. विष्णुदेव साय को बीजेपी ने राज्य की कमान सौंपी है. बीजेपी की ओर से की गई घोषणा के बाद विष्णुदेव साय (Vishnudeo Sai) की पहली प्रतिक्रिया आई है. साय ने कहा कि ''मैं बीजेपी का आभार व्यक्त करूंगा जिसने अपने छोटे से कार्यकर्ता पर इतना भरोसा जताया है.'' साय ने कहा कि 'मोदी की गारंटी' का जो वादा किया गया है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा. 


विष्णुदेव साय ने कहा, ''आज विधायक दल ने सर्वसम्मति से मुझे अपना नेता चुना है. इस मैं बहुत ही खुश हूं. सबसे पहले बीजेपी का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिसने छोटे से कार्यकर्ता पर इतना भरोसा जताया और छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है. इसके अलावा पीएम मोदी, गृह मत्री अमित शाह, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा. जिन्होंने एक कार्यकर्ता पर विश्वास किया. और हमारे प्रभारी ओम माथुर का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं.''


पीएम मोदी की गारंटी करूंगा पूरा- साय
कुनकुरी सीट से नवनिर्वाचित विधायक विष्णुदेव साय ने यह भी कहा कि वह पीएम मोदी की  दी हुई गारंटी को पूरा करने की कोशिश करेंगे. साय ने कहा, ''मैं बीजेपी के सभी विधायकों का भी शुक्रगुजार हूं. 'मोदी की गारंटी' का जो जनता से वादा किया है मुख्यमंत्री होने के नाते उसे शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास होगा."


रेणुका सिंह ने दी यह प्रतिक्रिया
उधर, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भरतपुर-सोनहत से विधायक रेणुका सिंह सरुता ने कहा, ''मुझे बहुत खुशी है कि विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनेंगे. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी किसान परिवार से आने वाले आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है." बता दें कि रेणुका सिंह भी सीएम पद की दावेदारों में रही हैं. उनके नाम को लेकर काफी चर्चा भी चल रही थी. 


ये भी पढ़ें-  Vishnudeo Sai: चार बार के सांसद, तीन बार के विधायक कौन हैं विष्णु देव साय, जिसपर बीजेपी ने जताया भरोसा