Chhattisgarh BJP MLA Meeting: छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ये सवाल पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है. बीजेपी के आधा दर्जन से अधिक नेताओं को सीएम की रेस में टारगेट किया जा रहा है. लेकिन किसी एक नाम पर कोई भी फिक्स नहीं हो पा रहा है. इसी सस्पेंस का जवाब बहुत जल्द मिलने वाला है. क्योंकि आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. इसके लिए बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बड़ी तैयारी की गई है. नेताओं के स्वागत में एयरपोर्ट में ढोल नगाड़े बज रहे है. 


आज दोपहर 2 बजे से बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक
दरअसल आज दोपहर 12 बजे से बीजेपी के सभी 54 विधायकों को प्रदेश कार्यालय पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए है. इसके बाद दोपहर 2 बजे बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी. इसी बैठक में विधायक दल का नेता और राज्य के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो जाएगा. इस लिए देशभर की निगाहे इस बैठक पर टिकी हुई है. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंच चुके है. 


54 विधायक तय करेंगे छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री 
आपको बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में आज दोपहर में विधायक दल की बैठक होगी. इसके लिए आज सुबह 9 बजे सभी पर्यवेक्षक रायपुर पहुंच गए है.इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल होंगे.इसके साथ विधानसभा चुनाव जीते सभी 54 विधायक शामिल होंगे. 


सीएम डिप्टी सीएम का फॉर्मूला हो सकता है लागू 
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सीएम डिप्टी सीएम के फॉर्मूले का उपयोग कर सकती है. इसपर बैठक में विधायकों से राय ली जा सकती है. इसके बाद मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों से राय ली जाएगी. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को चुनाव जिताने में आदिवासियों की बड़ी भूमिका रही है. उत्तर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया.


इसी तरह बस्तर में 3 सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों में बीजेपी ने जीत दर्ज किया. इसके साथ मैदानी क्षेत्र में ओबीसी वोटरों ने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका रही है. इस लिए सीएम और डिप्टी सीएम का फॉर्मूला लागू किया जाता है तो इन्ही वर्ग से सीएम और डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh New CM: आज मिलेगा छत्तीसगढ़ को नया मुख्यमंत्री! विधायक दल की बैठक में होगा फैसला, इस बड़े नेता का नाम सबसे आगे