Vishnu Deo Sai Oath Taking Ceremony: बीजेपी नेतृत्व के लंबे विचार मंथन के बाद छत्तीसगढ़ को आखिरकार नया मुख्यमंत्री मिल गया है. 3 दिसंबर रविवार को मतगणना पूरी होने के बाद यह तय हो गया था कि सरकार बीजेपी की बनेगी लेकिन पार्टी को सीएम घोषित करने में एक हफ्ते का समय लग गया. अब विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ की कमान सौंप दी गई है. इसी के साथ उन्होंने यह दावा किया है कि राज्य का चहुंओर और जल्द विकास करेंगे. 


विष्णु देव साय कब लेंगे छत्तीसगढ़ सीएम पद की शपथ? इस सवाल के जवाब में नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने बताया कि यह जानकारी बहुत जल्द मिल जाएगी. कुछ समय का इंतजार और बीजेपी जल्द ही शपथ ग्रहण की तारीख का एलान करेगी. 


डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य आसानी और तेजी से होगा- विष्णु देव साय
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में विष्णु देव साय ने कहा कि वो एबीपी न्यूज के दर्शकों को धन्यवाद देना चाहेंगे. वहीं, साय ने बताया कि लगातार कई साल से बीजेपी का आशीर्वाद उन पर रहा है. मुख्यमंत्री का पद चुनौतीपूर्ण है और राज्य का विकास करते समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, उन्होंने पूरा विश्वास जताया है कि अब डबल इंजन की सरकार होने की वजह से हर चुनौती का समाधान निकलेगा. 


विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का गठन बीजेपी ने ही किया था, इसलिए बीजेपी चाहेगी कि यह राज्य आगे बढ़ता रहे. वहीं, नवनियुक्त सीएम का दावा है कि 15 साल से गरीब और पिछड़ा प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ चला गया था. अब बीजेपी फिर से छत्तीसगढ़ का विकास केरगी.


विष्णु देव साय का दावा है कि बीजेपी गांव-गरीब-किसान की पार्टी है और 'सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास' में यकीन रखती है. पीएम मोदी की हर गारंटी राज्य में पूरी कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें: Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री बनते ही छत्तीसगढ़ में पहला काम क्या करेंगे विष्णु देव साय? खुद किया खुलासा