यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी एक-दूसरे पर जमकर सियासी हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ओएसडी बनने की सलाह दे डाली है. सरोज पांडेय की सलाह के बाद कांग्रेस ने पलटवार भी किया है.


गौरतलब है कि भूपेश बघेल पिछले दो दिनों से यूपी में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय को बीजेपी ने यूपी चुनाव में सहप्रभारी बनाया है. सरोज पांडेय ने ट्वीट कर कहा, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पर  जिम्मेदारियां बहुत हैं, जिसकी वजह से वह अपना मूल कार्य नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें सीएम की कुर्सी किसी अन्य को देकर पूरी तरह प्रियंका जी के ओएसडी के रूप में उत्तर प्रदेश ही कैम्प करना चाहिए.






कांग्रेस का पलटवार
वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरोज पांडेय अपने राजनीतिक कद को देखें. छत्तीसगढ़ का मॉडल पूरे देश में विश्वनीय मॉडल के रूप में सामने आया है. आदिवासी, किसान, मजदूरों के साथ न्याय करने वाला छत्तीसगढ़ मॉडल है. इस मॉडल की देश के अन्य राज्यों में तारीफ हो रही है. इस लिए कांग्रेस पार्टी सीएम भूपेश बघेल का उपयोग कर रही है. यदि बीजेपी सरोज पांडेय और रमन सिंह का उपयोग नहीं कर रही ये उनकी अपनी अयोग्यता है.


ये भी पढ़ें:


UPTET 2021 की परीक्षा रद्द होने के बाद छात्र हुए परेशान, एग्जाम सेंटर्स पर हंगामा, स्पेशल टास्क फोर्स मामले की जांच में जुटी


Mann Ki Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी- सत्ता नहीं, सेवा में रहना चाहता हूं, मैं सिर्फ जनता का हूं सेवक