Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कमर कस ली है. पिछले एक महीने में विभाग की टीम 2 लाख घरों में दस्तक दे चुकी है. अब तक 8 लाख से अधिक लोगों की मलेरिया जांच की गई है जिसमें से 813 मलेरिया पॉजिटिव मरीजों पाए गए है. सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. मलेरिया विभाग की विशेष टीम की निगरानी में सबका इलाज किया जा रहा है.


‘स्वास्थ्य विभाग ने बांटी 1 लाख 60 हजार मच्छरदानी’
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से मलेरिया से बचाव और इसके लक्षण के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है. साथ ही परिवार को मच्छरदानी वितरण भी किया जा रहा है. जिससे उनका मच्छरों से बचाव हो सके, अभी तक स्वास्थ विभाग 1 लाख 60 हजार मच्छरदानी बांट चुका है.


‘दुर्गम इलाकों में भी की जा रही है मलेरिया की जांच’
बस्तर में भी मलेरिया का प्रकोप गहरा गया है. बस्तर के इलाकों में जागरूकता की कमी, बेहद दुर्गम इलाका होने की वजह से लोग स्वास्थ केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते है और इलाज के लिए झाड़-फूंक जैसे तरीकों को अपनाते है जिससे उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ जाती है. जब तक वो अस्पताल पहुंचते है तब तक देर हो जाती है. इसी वजह से बस्तर जिले में मलेरिया से होने वाली मौतों की संख्या ज्यादा है. इस वजह से अब मलेरिया विभाग द्वारा दुर्गम गांवों तक भी पहुंचा जा रहा है. ताकि मलेरिया से होने वाली मौतों पर लगाम लगाया जा सके.


15 साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा संक्रमित
मलेरिया अभियान में निकली टीम की जांच के बाद जो आंकड़े सामने आएं हैं. उसके अनुसार, 15 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा मलेरिया से पीड़ित हो रहे हैं. 15 वर्ष से कम उम्र के 418 बच्चे पॉजिटिव मिले हैं. जबकि महिला मलेरिया पीड़ितों की संख्या 202 है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते बच्चों में रेजिस्टेंस पॉवर कम होती है. इसलिए वे आसानी से इसकी चपेट में आ जाते हैं, ऐसे लोगों को जागरूक करना जरूरी है. वहीं दूसरी ओर सिर्फ 395 वयस्क लोग ही मलेरिया संक्रमित मिले हैं.


स्वास्थ्य विभागसे मिले आंकड़ो के मुताबिक
बस्तर स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में चलाए जा रहे मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान में अब तक कुल 8 लाख 3 हजार 450 लोगो की जांच की गई है. वहीँ 1 लाख 81 हजार 393 घरों तक  मलेरिया जांच के लिए टीम पहुंची है. कुल 5 हजार 263 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, अब तक जिले में कुल 813 मलेरिया पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. कुल मलेरिया पॉजिटिव महिला की संख्या 202 और कुल मलेरिया पॉजिटिव पुरुषो की संख्या- 193 है, वहीं 15 साल से कम उम्र के 428 बच्चे मलेरिया पॉजिटिव पाए गए है.


यह भी पढ़ेंं: Chhattisgarh: जगदलपुर के आवासीय विद्यालय के बाथरूम में मिला छात्र का शव, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस