Surguja News: सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर के खरसिया चौक पर ध्वस्त यातायात व्यवस्था को लेकर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अभियान चलाया गया. इसके तहत बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए फुटपाथ से न सिर्फ ठेले, खोमचों और होटल का शेड हटाया गया बल्कि बस मालिकों को भी अविलंब फुटपाथ से बस नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. दरअसल, अंबिकापुर नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई और एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर निगम और पुलिस की टीम दोपहर बाद जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर और पिकअप लेकर खरसिया चौक पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. 

ठेले और होटलों को पर कर्रवाई

इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के राजस्व प्रभारी विजय कुजूर सहित उड़नदस्ता टीम के द्वारा सड़क बाधित करने वाले फल ठेले, गुमटी, होटल संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल शेड हटाने के लिये कहा गया. लगभग आधे घंटे का समय देने के बाद भी शेड नहीं हटाए जाने पर तोडू दस्ते ने जेसीबी से शेड उखाड़ कर जब्त किया. इस कार्रवाई से आसपास रहने वाले लोगों और व्यवसायियों ने राहत की सांस ली. 

गौरतलब है कि खरसिया मार्ग में ठेलों, होटलों और बसों के कब्जे के कारण हर रोज जाम की स्थिति बन गई थी. मार्ग में ट्रैफिक सिग्नल के 90 सेकंड की अवधि मिलने पर मात्र एक-दो गाड़ी ही आगे बढ़ पाती थी. वहीं ठेलों के कारण जाम लग जाता था और गाड़ियां फंस जाती थी. जाम के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही थी. नगर निगम आयुक्त और एसपी ने इसे गंभीरता से लिया और कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. इस कार्रवाई से फुटपाथ पर कब्जा करने वालों में हड़कंप भी मच गया.

दी गई सख्त हिदायत

इस कार्रवाई के दौरान निगम और पुलिस अधिकारियों ने फुटपाथ पर कब्जा करने वाले फल ठेला, गुमटी, होटल संचालकों को कड़ी फटकार लगाई. इसके साथ ही फुटपाथ पर दोबारा शेड निर्माण कर सड़क बाधित किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई. निगम के उड़नदस्ता टीम द्वारा भारत माता चौक में हर रोज बेतरतीब ढंग से बस खड़े किए जाने पर बस मालिकों को भी फटकार लगाया गया और शीघ्र बस नहीं हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: भूपेश बघेल बनाम विजय बघेल? दुर्ग के पाटन में फिर हो सकती है चाचा-भतीजे में जंग