Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. ऐसे में दुर्ग जिले की बात की जाए तो यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पाटन से विधायक हैं. दूसरी तरफ उन्हीं का भतीजा विजय बघेल (Vijay Baghel) बीजेपी से सांसद. पाटन विधानसभा से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में अगर इस साल की चुनाव की बात की जाए तो क्या अब सांसद विजय बघेल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर सीएम भूपेश बघेल का सामना कोई और करेगा. 


जानिए, पाटन क्यों बन गई है हाई प्रोफाइल सीट
जब से भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री बने हैं, तब से पाटन विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट बन गया है. पाटन से सीएम भूपेश बघेल का चुनाव लड़ना लगभग तय है. ऐसे में अब ये चर्चा करना ला​जिमी है कि उनके खिलाफ बीजेपी से कौन मैदान में उतरेगा? क्योंकि, बीजेपी की ओर से पाटन विधनसभा सीट पर विजय बघेल ही ऐसे नेता है, जो सीएम को हरा सकते हैं. लेकिन, वह तो अब सांसद बन गए हैं.


क्या सांसद विजय बघेल पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे
साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उस समय बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट नहीं दिया था. कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल चुनाव लड़े थे और बीजेपी की ओर से मोतीलाल साहू मैदान में उतरे थे. मोती लाल साहू को भूपेश बघेल ने भारी मतों से मात दी थी. इसके बाद भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस साल छत्तीसगढ़ में चुनाव होना तय है. पाटन विधानसभा से सीएम भूपेश बघेल का चुनाव लड़ना लगभग तय है, लेकिन बीजेपी की ओर से पाटन विधानसभा सीट से क्या फिर से सांसद विजय बघेल चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तय नहीं है.


चाचा-भतीजे में होती रही है चुनावी जंग
बीजेपी से विजय बघेल पहले सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में मात दे चुके हैं. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था. इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को मौका ही नहीं दिया. दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट दिया गया था और वह कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को भारी मतों से हराकर दुर्ग के सांसद हैं.


एक-दूसरे के हैं कट्टर प्रतिद्वंदी 
अब बात करते हैं सीएम भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल के बीच रिश्ते की. रिश्ते में सीएम भूपेश बघेल बीजेपी सांसद विजय बघेल के बीच चाचा लगते हैं. लेकिन राजनीतिक मैदान में एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी हैं. पाटन विधानसभा क्षेत्र से हमेशा कांग्रेस से सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ते आ रहे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से सांसद विजय बघेल चुनाव लड़ते आ रहे हैं.


जानिए, सांसद विजय बघेल ने क्या कहा
अब बात करते हैं पाटन विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की ओर से क्या सांसद विजय बघेल फिर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर बीजेपी सीएम भूपेश बघेल को टक्कर देने के लिए किसी और प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी. विजय बघेल से जब एबीपी न्यूज़ ने इस साल पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पार्टी अगर उन्हें पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने को भेजेगी तो मैं पार्टी के फैसलों को अमल करूंगा.


यह भी पढ़ें: Watch: छत्तीसगढ़ के मांझी जनजाति की अनोखी परंपरा, लड़की के भाई कीचड़ से नहाकर करते हैं बारातियों का स्वागत