Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) जिले के दरिमा मेंं स्थित मां महामाया एयरपोर्ट (Maa Mahamaya) की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए अज्ञात चारों ने करीब डेढ़ लाख रूपए का 13 स्ट्रीट खंभे चुरा ले गए. इस घटना से एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं इस तरह की लापरवाही से शीघ्र विमान सेवा शुरू करने की चल रही कवायदों को भी झटका लगने की संभावना बढ़ गई है. मामला दरिमा थाना इलाके का है.


एयरपोर्ट परिसर में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से स्ट्रीट खंभे लगाए गए हैं. एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए परिसर को अहाता से भी घेरा गया है. साथ ही यहां कर्मचारियों की भी तैनाती रहती है. हाल ही में ठेकेदारों के द्वारा एयरपोर्ट परिसर में अहाता के किनारे फाउंडेशन बनाते हुए लोहे के स्ट्रीट लाईट खंभे लगाए गए थे. हर खंभे को चार नट-बोल्ट से कसा गया था. स्ट्रीट लाईट लगने के कारण रात के समय परिसर में प्रयाप्त रौशनी बनी रहती थी.


पिकअप या ट्रैक्टर में ढोकर ले गए खंभे


आज सुबह दरिमा एयरपोर्ट में चल रहे उन्नयन कार्य के लिए श्रमिक और कर्मचारी पहुंचे तो यहां का नजारा देखकर वो चौंक गए. गांव मोतीपुर की ओर का अहाता क्षतिग्रस्त करते हुए अज्ञात चोरों नने फाउंडेशन से नट खोल 13 खंभों को गायब कर दिया था. बताया जा रहा है कि लोहे के स्ट्रीट खंभे का वजन काफी अधिक था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी में संभवतः आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल रहे होंगे और एक के बाद एक 13 खंभों को खोलते हुए पिकअप या ट्रैक्टर में लोड कर ले गए होंगे.  निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों ने घटना की शिकायत दरिमा थाने में दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.


निरीक्षण का केंद्र बन गया मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा


बता दें कि, सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर शहर से 12 किलोमीटर दूर गांव दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवा सपना बनकर रह गया है. पिछले कई वर्षों से यहां एयरपोर्ट अथारिटी के मानकों को पूरा करने का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक ये काम पूरे ही नहीं हो सके हैं. जब भी कोई मंत्री या निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरगुजा आता है, तो यहां निरीक्षण के लिए जरूर पहुंचता है. 


यहां हर सप्ताह निरीक्षण के नाम पर फोटोग्राफी का खेल चल रहा है, लेकिन प्रस्तावित कार्य ऐसे हैं कि पूरे ही नहीं हो रहे हैं. आज भी एयरपोर्ट के भीतर और बाहर के अधिकांश काम शेष बचे है. मां महामाया एयरपोर्ट को लेकर श्रेय लेने की राजनीति भी देखने को मिल रही है.