Surguja News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) जिले में छठ घाट पर ड्यूटी कर रहे पुलिस आरक्षक पर एक शराबी (Drunkard) युवक ने डंडे से हमला कर दिया. व्यक्ति ने नशे में पुलिस आरक्षक के सिर पर वार करना चाह रहा था, लेकिन पुलिसकर्मी समय रहते वहां से हट गया, जिससे डंडा उसके पैर में जाकर लगा. शराबी यहीं नहीं रुका, उसने पुलिसकर्मी पर फिर से हमला किया, जिसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया. इसके बाद पीड़ित आरक्षक ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

छठ घाट पर आने वालों को गालियां दे रहा था युवक

मामला दरिमा थाना इलाके का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चंद्रभूषण तिवारी कंपनी बाजार अम्बिकापुर का रहने वाला है. वह पुलिस चौकी रघुनाथपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है और एसपी ऑफिस अम्बिकापुर में कार्यरत है. छठ के अवसर पर इसकी ड्यूटी घुनघुट्टा छठ घाट पर पार्किंग स्थल पर लगी थी. 30 अक्टूबर की रात 8:30 बजे शराब के नशे में एक व्यक्ति वहां आने जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था. आरक्षक द्वारा उसे गाली गलौज करने से मना किया और उसे घर जाने को बोला. 

कांन्स्टेबल के साथ की हाथापाई

इस पर वह कुछ देर बाद पुनः डंडा लेकर वापस आया और आरक्षक चंद्रभूषण के सिर पर पीछे से हमला कर दिया पर डंडा उसके सिर पर न लगकर पैर पर लगा. इस दौरान साथ में ड्यूटी कर रहे अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया. पुलिसकर्मियों ने शराबी युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम दिलसाय सिंह निवासी दरिमा बताया. पीड़ित आरक्षक ने आरोपी दिलसाय के खिलाफ दरिमा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत रिमांड पर जेल भेज दिया.

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि दरिमा थाना क्षेत्र में छठ पर्व की ड्यूटी के दौरान घुनघुट्टा नदी के पास पुलिस जवान ड्यूटी पर थे. तभी एक नशेड़ी वहां आया और पुलिस जवान और वहां के लोगों से गाली-गलौज करने लगा. जवान और उसके बीच थोड़ी झड़प भी हुई. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

Surguja News: सरगुजा में औचक निरीक्षण पर स्कूल पहुंचे BEO को नशे में धुत मिला टीचर, सस्पेंड