Surguja News: कोरोना काल के बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में अम्बिकापुर (Ambikapur) के पीजी कॉलेज मैदान में रावण दहन के लिए तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. इस बार फिर से पीजी कॉलेज मैदान में विशालकाय रावण का दहन किया जाएगा. इसके साथ ही कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का भी दहन होगा. मैदान पर पुतलों को खड़ा करने का काम किया जा चुका है. अब सिरों को लगाने के लिए तैयारियां हो रही हैं. 


कोरोना से नहीं हो रहा था आयोजन
गौरतलब है कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से नगर में होने वाले विशाल रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहा था. सांकेतिक रूप से सरगुजा सेवा समिति और नागरिक समिति द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कलाकेंद्र मैदान में ही विजयादशमी के दिन रावण के छोटे पुतले का दहन किया जाता था जिसमें आम लोगों की सहभागिता भी नहीं हो पा रही थी.


कल होगा रावण के पुतले का दहन
अब कोरोना के लगभग समाप्त हो जाने के बाद एक बार फिर से सभी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पहले की तरह होने लगा है. इसी क्रम में 5 अक्टूबर को पीजी कॉलेज मैदान में विशाल रावण का दहन किया जाएगा. स्थानीय कलाकारों द्वारा यहां पर रावण के साथ ही कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का भी निर्माण किया जा रहा है. रावण का पुतला जहां 75 फीट का होगा, वहीं कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों की ऊंचाई 45-45 फीट रखी गई है. 


Raipur News: रायपुर में देश का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट, देश-विदेश के फाइटरों के साथ बॉलीवुड के एक्टर साहिल खान होंगे शामिल


तेजी से किया जा रहा निर्माण
वर्तमान में तीनों पुतलों को खड़ा कर दिया गया है जिसमें कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं दशानन के दस सिरों के निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है. रावण का पुतला बिना सिर के ही खड़ा हो चुका है. विजयादशमी के लिए अब केवल 1 ही दिन शेष है. ऐसे में रावण के दस सिरों का निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है जिसे कल तक पूरा करके पुतले में लगा दिया जाएगा. 


भारी भीड़ उमड़ने की संभावना
कोरोना के पूर्व विजयादशमी पर प्रतिवर्ष होने वाले आयोजन पर पीजी कॉलेज में भारी भीड़ उमड़ती थी. अब कोरोना के लगभग समाप्ति के बाद एक बार फिर से पीजी कॉलेज मैदान में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा भी तैयारियां की जा रही हैं और कार्यक्रम स्थल के पास बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जा रही है.


भव्य होगी आतिशबाजी
प्रतिवर्ष होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में भव्य आतिशबाजी भी लोगों को काफी आकर्षित करती है और रावण दहन से पूर्व होने वाली इस आतिशबाजी को देखने के लिए ही कई लोग यहां पर आते हैं. इस आतिशबाजी के बीच ही रावण का दहन होता है जिसके बाद मैदान से बाहर निकलने के लिए लोगों में होड़ मच जाती है. पूर्व के वर्षों की भांति इस बार भी यहां हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है.


बारिश बन रही है बाधा
पीजी कॉलेज मैदान में चल रहे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों के निर्माण कार्य में सबसे बड़ी बाधा बारिश ही बन रही है. यहां टेंट में चल रहा निर्माण कार्य बारिश के कारण बाधित हो रहा है. निर्माण के बाद खड़े किए गए पुतले भी बारिश के कारण भीग रहे हैं. इसके साथ ही पुतलों के जलने में सहायक होने वाले पैरा और लकड़ियां भीग जा रही हैं जिससे पुतलों के जलने में समस्या आ सकती है. इसके लिए आयोजन समिति द्वारा अभी से ही तैयारियां की जा रही हैं.


हिंदू युवा एकता मंच निकालेगा शोभायात्रा
विजयादशमी पर इस बार हिंदू युवा एकता मंच द्वारा भी नगर में एक बार फिर से भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी की जा रही है. कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से हिंदू युवा एकता मंच द्वारा भी विजयादशमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा नहीं निकल सकी थी लेकिन इस वर्ष से एक बार फिर से हिंदू युवा एकता मंच द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए महामाया मंदिर तक पहुंचेगी.


Durga Puja 2022: बुरी आत्माओं से बचाने के लिए बस्तर में आधी रात निभाई गयी अनोखी रस्म, सालों से चली आ रही परंपरा