Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) ज़िले में फिल्म 'शोले' (Sholay) जैसा ही मामला सामने आया है. जहां एक प्यार में पागल सिरफिरा आशिक़ पानी टंकी पर चढ़ गया और फिर ये हाई बोल्टेज ड्रामा क़रीब तीन घंटे तक जारी रहा. बाद में जो हुआ वह इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय़ बना हुआ है. छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले के बतौली ब्लॉक का यह मामला बताया जा रहा है. 


बतौली ब्लॉक में मौजूद चिरगा पहाड़ गांव एक युवक पानी की टंकी में चढ़ गया और जब गांव वालों ने उसे टंकी पर चढ़ा देखा तो लोगों ने कई बार उससे उतर जाने के लिए कहा. लेकिन धीरे धीरे वह टंकी के सबसे ऊपर चढ़ गया. तीन घंटे तक चले इस ड्रामे की खबर आसपास के गांवों तक फैल गई. गांव के लोग धीरे धीरे कर वहां इकट्ठा होने लगे. जिसके बाद जब लोगों ने टंकी में चढ़ने का कारण पूछा. तो पता चला कि वह गांव के दूसरे समाज की लड़की से प्यार करता है. ग्रामीणों ने मामले की सूचना बतौली पुलिस को दी. पुलिस ने उसे नीचे उतरने के लिए मनाया.



पुलिस ने जान बचाने के लिए लड़की का लगाया पता
पुलिस के जवानों ने भी उसे उतारने की बहुत कोशिश की लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था. दूसरी ओर सबको इस बात का डर था कि कहीं वह टंकी से कूद कर आत्महत्या ना कर ले. लिहाज़ा पुलिस ने उस युवती का पता लगाया. जिसकी मोहब्बत में वह पागल था. फिर पुलिस टीम के लोगों ने गांव वालों की मदद से इस युवती को मौक़े पर बुलाया. उस युवती ने युवक को नीचे उतरने का इशारा किया. पुलिस ने मनाने की कोशिश की, क़रीब तीन घंटे बाद वह टंकी से उतरा.


किसी तरह का केस नहीं हैं दर्ज
बतौली थाना प्रभारी फरीदानंद कुजूर ने बताया कि घटना सोमवार की है. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और समझाने के बाद लड़के को टंकी से उतरवाया गया और परिवार के हवाले कर दिया गया. थाने में इसकी कोई रिपोर्ट नहीं है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक गांव में ही रहने वाली एक युवती से प्यार के चक्कर में पानी की टंकी में चढ़ गया था.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election: किसानों को लुभाने के लिए AAP ने खेला बड़ा दांव, धान की खरीद को लेकर किया ये एलान