Chhattishgarh News: सूरजपुर में बिजली विभाग की उदासीनता का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीण दस दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. पिछले सप्ताह आंधी-तूफान के कारण विद्युत उपकरणों को क्षति पहुंची थी. विद्युत विभाग की टीम ने ज्यादातर इलाकों में बिजली बहाल कर दी, लेकिन चांदनी-बिहारपुर के कर्री कुप्पी में लगभग 10 दिनों से अंधेरा पसरा है. पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है.


ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए भैयाथान में अधिकारियों से संपर्क किया. बिजली विभाग के अधिकारियों की तरफ से अब तक कारगर पहल नहीं की गयी. ग्रामीण जनप्रतिनिधि नमस्ते सिंह ने बताया कि 9 मई को तेज आंधी-तूफान में तीन पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गये थे.


ग्रामीणों ने मौखिक रूप से विद्युत विभाग के मैदानी अमले को सूचना दी. उन्होंने आगे बताया कि अभी तक अधिकारियों को चार से पांच बार गुहार लगायी जा चुकी है. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से समस्या जस की तस बनी हुई है.


10 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण


गौरतलब है कि करी कुप्पी सूरजपुर जिले का दूरस्थ वंनाचल क्षेत्र है. वनांचल क्षेत्र होने के कारण आये दिन जंगली जीव जन्तु सहित सांप, बिच्छुओं का खतरा बना रहता है. अंधेरा होने के कारण रात में ग्रामीणों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं होने से मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है. अधिकारी सूचना के बाद पहल करते नजर नहीं आ रहे हैं. ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति रोष पनप रहा है.


बिजली विभाग के दफ्तर को घेरने की धमकी


आरोप है कि स्थानीय विधायक और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी ग्रामीणों की फरियाद पर ठोस आश्वासन नहीं दिया. सुनवाई नहीं होने से ग्रामीणों का धैर्य अब जवाब दे रहा है. उन्होंने बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव करने की चेतावनी दी है. विद्युत विभाग भैयाथान के सहायक अभियंता लोकनाथ नेताम ने बताया कि ग्रामीणों ने पोल क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी थी. विद्युत विभाग के मैदानी अमले को मौके पर भेज मरम्मत कार्य शुरू कराया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द विद्युत की आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.


Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 19 लोगों की मौत