Chhattisgarh Crime News: बस्तर में अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों से चोरी की 20 बाइक को जब्त कर लिया. गिरोह के सदस्य बाजारों और सरकारी कार्यालयों से बाइक को पार करते थे. चोरी की बाइक सस्ते दामों में बेचकर लाखों की कमाई की जाती थी. पुलिस के लिए बाइक चोरी की घटना का खुलासा करना बड़ी चुनौती बन गया था. लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया.


अधिकारियों का कहना है कि बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द  गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि जगदलपुर शहर समेत बस्तर संभाग के अन्य जिलों में भी लगातार बाइक चोरी की वारदात बढ़ रही थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि बाइक चोरी की वारदात को अन्तर्राज्यीय गिरोह अंजाम दे रहा है. बाइक चोरी की लगातार मिल रही शिकायत पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया. परपा क्षेत्र के केशलूर इलाके से बाइक चोरी से जुड़े मामले की जांच शुरू की गयी.




बाइक चोर गिरोह का खुलासा


जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद परपा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने अनाश खान नामक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में अनास खान ने बड़े भाई समीर खान का नाम लिया. समीर खान आकाश नाग और मोहन कुंजाम के साथ मिलकर अलग अलग इलाकों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था.


20 चोरी की बाइक बरामद


अनास खान ने करीब 20 से ज्यादा बाइक चोरी करना स्वीकार किया. पूछताछ के बाद वारदात में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब्त बाइक की कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा आंकी है. एसपी का कहना है कि बाइक चोर गिरोह का नेटवर्क खंगालने की कोशिश की जा रही है. 


Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 19 लोगों की मौत